ETV Bharat / state

अप्रैल में ही सूरज उगल रहा आग, बिहार के बक्सर में पारा 44 के पार, 12 जिलों में गर्मी से हाहाकार

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 12:13 PM IST

बिहार के बक्सर में पारा 44 के पार
बिहार के बक्सर में पारा 44 के पार

अप्रैल महीने में ही बिहार के बक्सर में पारा हाई चल रहा है. बक्सर का तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यहां पछुआ हवाओं ने गर्मी के साथ साथ बेचैनी भी बढ़ा दी है. बिहार के 12 जिलों में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि पटना में कुछ राहत की खबर है. पढ़ें पूरी खबर-

पटना : बिहार के 20 से ज्यादा जिलों में लू चल रही है. अप्रैल महीने में ही सूरज आग उगल रहा है. गर्मी ऐसी है कि क्या बूढ़े, क्या जवान सभी गर्मी से बेहाल हो गए हैं. मई और जून का महीना अभी बाकी है. बिहार के 5 जिलों का हाल तो एकदम बुरा है. बक्सर का पारा 44.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. बिहार का सबसे गर्म जिला बक्सर बन गया है. शनिवार को बक्सर का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट गया.

ये भी पढ़ें- हाय री गर्मी! अब तो पेट्रोल और डीजल से भी महंगा हुआ नींबू

बक्सर का अधिकतम 44.7 पर पहुंचा तापमान: पिछले 24 घंटों में दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ बक्सर का अधिकतम तापमान 44 के पार पहुंच गया. पटना मौसम विभाग के अनुसार पिछले हफ्ते ही बक्सर का पारा 43.2 डिग्री पर पहुंच गया था, जो अप्रैल महीने में जिले का सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल महीने में किसी भी शहर का तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था. लेकिन बक्सर ने इस उच्च तापमान स्तर को छू लिया है. गर्मी से जहां पानी और दूसरी समस्याओं का लोग सामना कर रहे हैं वहीं भीषण गर्मी से बेचैनी भी बढ़ गई है. अभी राहत मिलती दिखाई भी नहीं दे रही है. दिनभर गर्मी से बेहाल लोगों को पछुआ हवाओं का प्रवाह अभी और झुलसाने वाला है.

बिहार का दूसरा सबसे गर्म शहर बेगूसराय: बक्सर के बाद बिहार का दूसरा सबसे गर्म शहर बेगूसराय है. यहां का तापमान 42.6 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ रिकॉर्ड किया गया. , वहीं जमुई में 40.1 डिग्री, नवादा में 40.3 डिग्री, सीवान में 40 डिग्री दर्ज किया गया. शेखपुरा में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा. नालंदा में अधिकतम तापमान 40.3 रहा.

तापमान में आंशिक गिरावट के आसार : इधर पटना में हालात थोड़े बेहतर हैं. पटना में सुबह में पुरवा के प्रवाह से आंशिक बादल रहे और मौसम में नरमी रही, लेकिन दिन चढ़ते ही पछुआ का प्रवाह शुरू होने से अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री पर पहुंच गया. हालांकि रात में फिर पुरवा चलने से लोगों को राहत महसूस हुई. दक्षिण बिहार के जिलों में रविवार को तापमान में आंशिक गिरावट के आसार हैं लेकिन लू की स्थिति कई शहरों में बनी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को पटना में गर्मी से राहत मिलेगी. इन दो दिनों में पटना में आंधी पानी के आसार हैं. दिन में धूल भरी आंधी चलेगी. साथ ही गरज तड़क के साथ बारिश भी हो सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Apr 10, 2022, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.