ETV Bharat / state

Motihari News: हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारकर 90 हजार लूटे, छानबीन में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 5:59 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारी में व्यवसायी को गोली मार कर 90 हजार रुपए लूट लिए. व्यवसायी सोमवार की शाम दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. जख्मी व्यवसायी का इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में व्यवसायी से लूट का मामला (Loot from businessman in Motihari) सामने आया है. अपराधी ने पहले गोली मारी फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. जख्मी हालत में व्यवसायी का इलाज चल रहा है. घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत भवन के पास घटी. जहां हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर 90 हजार रुपए लूट लिए. व्यवसायी को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Madhubani News: लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा, 4 मैगजीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद

पैर में गोली मारीः अपराधियों की गोली से जख्मी व्यवसायी प्रमोद शर्मा ने बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा चौक पर हार्डवेयर की दुकान है. सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान फुलवरिया पंचायत भवन के पास पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने रूकने के लिए कहा. बाइक रोककर उनको देखा तो वह पहचान के नहीं लगे. जिस कारण आगे बढ़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने पैर में गोली मार दी.

मोतिहारी में गोली मारकर लूटः गोली मारने के बाद अपराधी चुपचाप खड़ा रहने के लिए कहा. उसके बाद अपराधियों ने बैग में रखे 70 हजार रुपया और कागजात के अलावा पैकेट में रखे 20 हजार रुपया निकाल लिए और फरार हो गए. इस घटना के बारे में सुगौली थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के मदद से जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

"घटना की जानकारी मिली है. व्यवसायी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. पीड़ित के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -धनंजय शर्मा, थानाध्यक्ष, सुगौली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.