ETV Bharat / state

Madhubani News: लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा, 4 मैगजीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 9:36 AM IST

मधुबनी पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी बदमाश एक जगह पर इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा, 4 मैगजीन और 56 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में चार बदमाश गिरफ्तार
मधुबनी में चार बदमाश गिरफ्तार

मधुबनी में चार बदमाश गिरफ्तार

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में लूट की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार मैगजीन, 56 जिंदा कारतूस, चार मिस फायर कारतूस बरामद हुआ है. पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- मधुबनीः झपटमार गिरोह का खुलासा, 85 हजार नकद के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

"16 जुलाई को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर और थानाध्यक्ष, जयनगर को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ लोग बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के बसैठ स्थित एक ज्वेलरी शॉप को लूटने की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए हैं. एसडीपीओ, जयनगर ने तुरंत इसकी सूचना मुझे दी. आनन फानन में एसडीपीओ जयनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें जयनगर, खजौली, कलुआही और राजनगर के थानाध्यक्ष और नए बैच के कुछ पुलिस अफसरों के साथ ही तकनीकी शाखा के लोग शामिल किए गए."- सुशील कुमार, एसपी

4 शातिर बदमाश गिरफ्तार: एसीपी ने बतया कि टीम ने जब रेड किया तो उक्त स्थल से 4 अपराधियों को, जो लूट की योजना बना रहे थे, गिरफ्तार किया गया. इन चारों अपराधियों की पहचान सुमन यादव, मो.आरिफ, रवींद्र कुमार सिंह और नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई है. चारों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने बताया कि इन चारों में मो.आरिफ पर 14 मामले दर्ज हैं और वह नेपाल जाकर भी डकैती करता रहा है.

बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद: गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, 56 जिंदा कारतूस, 4 मिसफायर कारतूस, 4 मैगजीन, 2 स्कार्पियो, 1 कार और 4 बाइक बरामद किए गए हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से लूट की बड़ी घटना होने से बचा लिया गया है. आईजी, दरभंगा को इस टीम को पुरस्कृत करने के लिए लिखा जा रहा है. साथ ही एसपी भी अपने स्तर से पुरस्कृत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.