ETV Bharat / state

मोतिहारी: शराब के नशे में चौकीदार गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 1:05 PM IST

शराबबंदी कानून (liquor ban in bihar) लागू करने के जिम्मेदार लोग ही इस कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के चौकीदार रामस्वारथ सिंह को सोमवार की रात पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. ब्रेथ एनालाइजर के अलावा चिकित्सीय जांच में भी रामस्वारथ सिंह के शराब पीने की पुष्टि हुई है.

गिरफ्त में शराबी चौकीदार
गिरफ्त में शराबी चौकीदार

मोतिहारी: मुख्यमंत्री बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर सख्त हैं, लेकिन जिनके कंधों पर इस कानून को लागू करने की जिम्मेदारी है वे लोग ही शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के चौकीदार रामस्वारथ सिंह को सोमवार की रात पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार (Chaokidar arrested while intoxicated) किया है. ब्रेथ एनालाइजर के अलावा चिकित्सीय जांच में भी रामस्वारथ सिंह के शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस गिरफ्तार चौकीदार रामस्वारथ सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें: रोहतासः थाने के पीछे देसी शराब गटकने वाला चौकीदार गिरफ्तार, SP ने लिया एक्शन

घर से लाकर कराई गई जांच: पुलिस को सूचना मिली थी कि मठिया पंचायत के फुलतकिया वार्ड संख्या- 5 के रहने वाले चौकीदार रामस्वारथ सिंह ने शराब पी रखी है. सूचना के आधार पर पुलिस रामस्वारथ सिंह के घर पहुंची और उसे लेकर थाने पर आई. थाने पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जांच कराई गई तो राम स्वारथ सिंह के शराब पीने की पुष्टि हुई. उसके बाद पुलिस ने चौकीदार रामस्वारथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

शराबबंदी कानून को प्रभावशाली बनाने के लिए लगातार हो रही कार्रवाई: की सर्किल इंस्पेक्टर गौरी कुमारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शराबबंदी कानून को प्रभावशाली बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में चौकीदार के शराब पीने की जानकारी मिलने पर उसे उसके घर से लाकर जांच कराई गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई. चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: अटल पथ पर गाड़ियों की हुई थी टक्कर, लोगों का आरोप- नशे में थे BJP नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.