ETV Bharat / state

बक्सर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी, पुलिस अधिकारियों को पढ़ाया ड्यूटी का पाठ

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 5:39 PM IST

डीआईजी नवीनचंद्र झा
डीआईजी नवीनचंद्र झा

शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीनचंद्र झा शुक्रवार को बक्सर पहुंचे. डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी का पाठ पढ़ाया. ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहने को कहा. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए यूपी को जोड़ने वाले पुल पर चौकसी बढ़ायी गयी है. पढ़ें, विस्तार से.

शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीनचंद्र झा.

बक्सर: शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीनचंद्र झा शुक्रवार को बक्सर पहुंचे. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सड़कों पर पुलिस की चहलकदमी देखी जा रही थी. डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी का पाठ पढ़ाया. ड्यूटी के दौरान अलर्ट रहने को कहा. शहर की सड़कों पर पुलिस वाहनों का सायरन बजते ही लोग थोड़ी देर के लिए घबरा गये. बाद में लोगों को पता चला कि डीआईजी साहब आये हैं. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पुलिस लाइन में पढ़ाया ड्यूटी का पाठः बक्सर पुलिस लाइन में डीआईजी को देखते ही संतरी से लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए. कोई वर्दी ठीक करने में तो कोई खुद को सावधान मुद्रा में करते नजर आया. इस दौरान जिले के एसपी मनीष कुमार भी मौजूद रहे. सबसे पहले डीआईजी ने पुलिस के तमाम छोटे बड़े अधिकारियों को ड्यूटी कैसे करें इसकी जानकारी दी. उसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क और गम्भीर है.

यूपी जाने वाले पुल पर चौकसी बढ़ायीः डीआईजी ने शाहाबाद रेंज में लॉ एंड ऑर्डर की तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की चौकसी बढ़ायी गयी है. टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी, खनन एवं शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है. जिसमें सफलता भी मिल रही है. कई मामलों का पुलिस उद्भेदन कर चुकी है. उन्होंने बताया कि यूपी को जोड़ने वाले पुल पर चौकसी बढ़ायी गयी है ताकि शराब की तस्करी पर रोक लग सके. उन्होंने बताया कि स्टेशन डायरी से लेकर प्राथमिकी तक ऑन लाइन करायी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः बालू के खेल में संलिप्त SHO सस्पेंड, शाहाबाद DIG की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

इसे भी पढ़ेंः बक्सर में शराब तस्कर की मोबाइल से मिले देसी-विदेशी हथियारों की तस्वीर, आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.