ETV Bharat / state

जुगाड़ लगाकर पीते हैं शराब! UP से कपड़ा में छुपाकर शराब ला रहा था शख्स, बक्सर में गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:31 AM IST

बक्सर में शराब तस्करी
बक्सर में शराब तस्करी

Buxar News बक्सर में पुलिस ने 60 वर्षीय शराब कारोबारी को शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तस्कर यूपी से टहलते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली. इस दौरान बुजुर्ग के पास से शराब की बोतल मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बक्सर में शराब तस्करी

बक्सर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है लेकिन इसके बाद भी तस्करी कुक नहीं रही है. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद पुलिस डाल-डाल तो कारोबारी और तस्कर पात-पात की कहावत चरितार्थ करते नजर आ रहे हैं. पुलिस जहां तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार तत्परता दिखा रही है. वहीं, तस्कर भी नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि तस्करों की चालाकी उनके काम नहीं आ रही और अंततः वह पुलिस के पकड़ में आ ही जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छपरा में 16 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त, तस्करी बदस्तूर जारी

शराब तस्कर अपना रहे नए तरकीब: बक्सर में उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर पर उत्पाद विभाग की टीम ने चौसा के कर्मनाशा चेकपोस्ट पर उत्तर प्रदेश के आ रहे एक शराब कारोबारी को अंग्रेजी शराब की 11 टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया. 60 वर्षीय वृद्ध कारोबारी की नए तरकीब को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया.

बुजुर्ग के पास से शराब बरामद: वृद्ध कारोबारी ने शराब की खेप को अपने जैकेट, ट्राउजर और शर्ट में इस तरह से छिपा रखा था, जिसे देखकर उसका पता लगाना पुलिस के लिए संभव नहीं था. संदेह के आधार पर पुलिस ने जब धनसोई निवासी जोखन राम नामक (60 वर्ष) व्यक्ति को रोका और उनकी तलाशी ली तो उसके पास से एक-एक कर शराब के 11 टेट्रा पैक बरामद हुए. शराब की खेप को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए वृद्ध ने बताया कि वह काफी समय से शराब का अवैध कारोबार करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.