ETV Bharat / state

Buxar News: बक्सर में जूनियर इंजीनियर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, नल जल योजना के नाम पर मांगे रुपए

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:50 AM IST

बिहार के बक्सर में पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया है. नल जल योजना में एमबी बुक करने के नाम पर मांगा था 95 हजार रिश्वत की मांग की थी. 30 हजार लेते टीम ने किया गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बक्सरः बिहार के बक्सर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई हुई है. निगरानी की टीम ने जूनियर इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके बाद निगरानी की टीम उसे गिरफ्तार कर ले गई. जूनियर इंजीनियर भोला प्रसाद पंचायती राज विभाग में कार्यरत है. उसने सरकारी काम के एवज में 95 हजार रुपए की मांग की थी. गुरुवार को 30 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ेंः Sitamarhi News: घूसखोर CO गिरफ्तार, 25 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने पकड़ा

95 हजार रुपये की मांगः गुरुवार को पंचायती राज विभाग के घूसखोर जूनियर इंजीनियर को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि नल जल योजना में जनप्रतिनिधि से एमवी बुक करने के एवज में 95 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके बाद, शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जांच के क्रम में आरोप को सही पाया गया. जिसके बाद निगरानी विभाग के टीम द्वारा बिछाये गए जाल में जूनियर इनिजिनयर फंस गया और 30 हजार रिश्वत लेते उसे निगरानी की टीम ने धर दबोचा है,


आवास से किया गिरफ्तारः मामले की जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर भोला प्रसाद के द्वारा एमबी बुक करने के नाम पर ₹95000 रिश्वत की डिमांड की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा पहली किश्त के रूप में 30000 का भुगतान किया जा रहा था. जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथ चीनी मिल स्थित उनके आवास गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

"एक कनीय अभियंता को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. कुल 95 हजार रुपए की डिमांड की गई थी. 30 हजार रुपए पहली किश्त दी जा रही थी. इसी दौरान कार्रवाई की गई. पंचायती विभाग में यह काम कर रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - डीएसपी, निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.