ETV Bharat / state

दो साल से नाबालिग बेटी के साथ कर रहा था दुष्कर्म, विरोध करने पर करता था मारपीट, बांका में मामला दर्ज - Molestation In Banka

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 9:05 PM IST

Molestation In Banka: बांका में पिता ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को यौन शोषण का शिकार बनाया. पिता पर आरोप है कि वह पिछले 2 सालों से संबंध बना रहा था. मामला जिले के अमरपुर प्रखंड के एक गांव का है. फिलहाल पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

Molestation In Banka
दो साल से बेटी के साथ कर रहा था दुष्कर्म (Etv Bharat)

बांका: बिहार के बांका जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आयी है. जहां एक पिता द्वारा बेटी के साथ दो सालों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस घटना ने ग्रामीण समेत पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है.

अमरपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सगे पिता द्वारा अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ विगत दो वर्षो से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उन्हें तीन पुत्री और दो पुत्र है.

हलवाई का काम करता आरोपी: महिला ने बताया कि उनका पति शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में हलवाई का कार्य करता है. पति कमाई का आधा हिस्सा शराब और अन्य प्रकार के नशे में उड़ा देता है. नशे में चुर होकर उनका पति आए दिन उनकी बच्चियों के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करता रहता है.

विरोध करने पर ससुराल वालों ने पीटा: महिला ने बताया कि पति की आदतों से मजबुर होकर उसने अपनी बड़ी पुत्री को मौसी के घर हरियाणा भेज दिया. लेकिन पति अपने आदतों से बाज नहीं आया और वह मंझली पुत्री के साथ जबरन दो वर्षों से यौन संबंध बनाकर शोषण करने लगा. हमने जब-जब इसका विरोध किया तो पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की.

थाने में दिया लिखित आवेदन: पीड़ित महिला ने बताया कि विगत 21 मई को उसका पति जबरन पुत्री के साथ गलत संबंध बना रहा था. पुत्री के शोर मचाने पर लोग वहां पहुंचे और बच्ची को छुड़वाया. इस दौरान पति ने महिला की जमकर पिटाई कर दी और बुरी तरह जख्मी कर दिया. पति की दरिंदगी से तंग आकर पीड़ित महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

"एक व्यक्ति पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी." - पंकज कुमार झा, अमरपुर थानाध्यक्ष, बांका

इसे भी पढ़े- नौकरी दिलाने के नाम पर मां के सामने बेटी से दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में बांध के पास फेंका - Molestation In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.