ETV Bharat / state

औरंगाबाद: नंदू यादव हत्याकांड का खुलासा, चौथे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 2:24 AM IST

aurangabad
aurangabad

एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 2 सप्ताह पहले शराब व्यवसाय के हिसाब किताब को लेकर नंदू की हत्या कर दी गई थी और उसे गांव के दूर मदार नदी में फेंक दिया था.

औरंगाबादः जिले के बहुचर्चित नंदू यादव हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने नंदू यादव हत्याकांड के चौथे आरोपी सुदर्शन चौधरी को धर दबोचा है. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र की है.

नंदू यादव हत्याकांड का खुलासा
गौरतलब है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी नंदू हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुछ दिन पहले अपराधियों ने नंदू की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शव को मदार नदी में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ेः अररिया: CAA को लेकर 17 जनवरी को आयोजित होगी RJD की जनसभा, तेजस्वी लेंगे भाग

चौथा आरोपी गिरफ्तार
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 2 सप्ताह पहले शराब व्यवसाय के हिसाब किताब को लेकर नंदू की हत्या कर दी गई थी और उसे गांव के दूर मदार नदी में फेंक दिया था. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद इस कांड में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें से 3 को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया और वे अभी जेल में अपराध की सजा काट रहे हैं. लेकिन इस मामले का मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका था. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Intro:bh_au_04_hatya_kand_ka_khulasa_vis_byte_pkg_ptc_bh10003
एंकर:-बहुचर्चित नंदू यादव हत्याकांड का खुलासा चौथे आरोपी सुदर्शन चौधरी को औरंगाबाद पुलिस ने धर दबोचा है,घटना मदनपुर थाना क्षेत्र की है।


Body:गौरतलब है कि मदनपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी नंदू हत्याकांड मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, नंदू की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसका शव मदार नदी में इन हत्यारों ने फेंक दिया था।


Conclusion:V.O.1 औरंगाबाद जिले के एडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 2 सप्ताह पूर्व शराब व्यवसाय के हिसाब किताब को लेकर नंदू की हत्या बेरहमी से कर दी गई थी और उसके चेहरों को धारदार हथियार से क्षत-विक्षत विच्छेद कर गांव के दूर मदार नदी में फेंक दिया था, हत्या के बाद इस कांड में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसमें से 3 को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया और वे अभी जेल में अपराध की सजा काट रहे हैं, लेकिन इस मामले में सरगना पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका था जिसे भी गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया, और हत्याकांड का खुलासा हो गया।
1.बाईट:- अनूप कुमार, एसडीपीओ औरंगाबाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.