ETV Bharat / state

अररिया: CAA को लेकर 17 जनवरी को आयोजित होगी RJD की जनसभा, तेजस्वी लेंगे भाग

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:06 PM IST

राजद कोटे से राज्यसभा सांसद ने कहा कि 17 जनवरी को राजद की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होंगे.

RJD की जनसभा
RJD की जनसभा

अररिया: प्रदेश भर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में 17 जनवरी को अररिया महाविद्यालय में राजद की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होंगे.

जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए राजद के राज्य सभा सांसद अशफाक करीम ने कहा कि वर्तमान समय में संविधान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जो चिंता का विषय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मनमानी कर रही है केन्द्र सरकार'
सांसद अशफाक करीम ने बताया कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. सरकार संविधान के मूल भावना से खिलवाड़ हो रहा है. देश की संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. जो किसी भी हालात में हम नहीं होने देंगे.

'वादे के विपरीत कार्य कर रही सरकार'
अशफाक करीम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादा किया था. उस मुद्दे को छोड़कर अन्य ज्वलंत मुद्दे से खेल रही है. उन्होंने बताया कि सरकार जो वादा करती है, ठीक उसके विपरीत कार्य कर रही है.

Intro:सीएए, एनआरसी व एनपीआर को लेकर आगामी 17 तारीख़ को अररिया महाविद्यालय में एक विशाल जनसभा का आयोजन हो रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व शायर इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होने वाले हैं। इसकी जानकारी राजद से राज्य सभा सांसद अशफ़ाक़ करीम ने प्रेस वार्ता कर बताया साथ ही ज़िले से राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर स्वागत किया।


Body:अररिया के यादव कॉलेज में अगामी 17 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विशाल जनसभा होना है जिसको लेकर अररिया पहुंचे राजद के राज्य सभा सांसद अशफ़ाक़ करीम ने दिया होटल में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया साथ ही मौजूदा हालात पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए बताया कि यह बहुत ही चिंता का विषय है जिसमें केंद्र व राज्य सरकार के दुवारा को मनमानी कर संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसे हमलोग हरगिज़ होने नहीं देंगे। साथ ही सरकार जो वादा करती है वो उसका ठीक ही उल्टा कर रहे हैं, एवं राजद नेता के ब्यान पर उन्होंने कहा जिनका ख़ुद ही कोई वजूद नहीं है तो 2020 में कौन जीतेंगे। ख़ुद बुरे दौर से गुज़र रहे हैं तो वो यही बात कह कर खुद को लाइट में आने की कोशिश कर रहे हैं।


Conclusion:विधानसभा चुनाव से पहले दोनों दल के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है और जिस तरह से बिहार में नेताओं का दौरा किया जा रहा है उससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि वोट बैंक की राजनीति शुरू हो चुका है।
संबंधित विसुअल वॉइस ओवर पैकज के साथ
बाइट अशफ़ाक़ करीम राजद राज्य सभा सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.