ETV Bharat / state

Bihar Politics: 25 साल से किसी भी गवर्नर ने भी पूरा नहीं किया कार्यकाल, राज्यपाल नियुक्ति पर CM नीतीश का बयान

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 6:29 PM IST

बिहार को नया राज्यपाल मिल गया है. फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं गोवा के रहने वाले राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का गवर्नर बनाया गया है. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फागू चौहान को तो साढ़े तीन साल ही हुए थे. बिहार में 25 साल से किसी भी राज्यपाल ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार

औरंगाबाद: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के राज्यपाल बदल गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने फोन करके मुझे जानकारी दी थी. 25 साल से कोई 5 साल तक टिक नहीं पाया है. कोई आवे फर्क नहीं पड़ता है. वहीं रोहतास में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को कई सौगातें दीं. उसके बाद औरंगाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे बिहार के नए राज्यपाल, फागू चौहान का मेघालय ट्रांसफर

राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बने बिहार के गवर्नर: फागू चौहान 2019 में बिहार के राज्यपाल बनाए गए थे. उनकी नियुक्ति 20 जुलाई 2019 को हुई थी. तीन साल से अधिक समय तक वह बिहार के राज्यपाल रहे. अब फागू चौहान मेघालय के राज्यपाल बनाए गए हैं. बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल के राज्यपाल रह चुक हैं. सीएम ने राज्यपाल को बदले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

"राज्यपाल बदल गए हैं. परसो गृह मंत्री ने हमें इसकी सूचना दी थी. फागू चौहान को तो साढ़े तीन साल ही हुआ था. बिहार में तो जमाने से राज्यपाल अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर रहे हैं. 25 साल हो गया. उससे पहले 5 साल रहते थे."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

राज्यपाल बदलने पर बयानबाजी: राज्यपाल को बदले जाने पर बिहार में बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू का कहना है कि बीजेपी अपने पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं या फिर ऐसे अफसरों या न्यायपालिका से जुड़े लोगों को गवर्नर बनाती है जो केंद्र सरकार को मदद पहुंचाते रहे हैं. साथ ही बीजेपी पर राज्यपालों की नियुक्ति परंपरा को ताक पर रखकर करने का आरोप भी लगाया जा रहा है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन नेन ये आरोप लगाए थे. अब सीएम के इस बयान से साफ हो गया है कि वे भी गवर्नर को लेकर लिए गए फैसले से खुश नहीं हैं. हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.