ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह क्यों बोले- 'राहुल गांधी को कोई जानकारी नहीं होती, सुनी-सुनाई बातों पर करते हैं ट्वीट'

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:16 AM IST

बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को लेकर भोजपुर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोई जानकारी नहीं होती. वे सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर ट्वीट कर देते हैं. अभी हमारे पास रिजर्व स्टॉक में 2 करोड़ 23 लाख टन कोयला है. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह

भोजपुर: बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव (Babu Veer Kunwar Singh Victory Celebrations) कार्यक्रम के सिलसिले में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरा पहुंचे थे. उन्होंने 23 अप्रैल को होने वाले अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी और उस दिन विश्व रिकॉर्ड बनने का संकेत भी दिया. इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार (RK Singh attacks Congress leader Rahul Gandhi) किया. दरअसल, राहुल गांधी ने देश में बिजली की भयानक संकट आने की बात कही थी. इस पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा था कि बिजली संकट आएगा. उसके बाद मैंने उनको जवाब दिया था.

ये भी पढ़ें: बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह को लेकर सियासी संग्राम, RJD ने खड़े किए सवाल

2 करोड़ 23 लाख टन कोयला रिजर्व स्टॉक में: आरके सिंह ने कहा कि मेरे जवाब का अरविंद केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया था. क्या बिजली संकट हुई थी? अब राहुल गांधी ट्वीट कर रहे हैं कि कोयला की कमी हो गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को तो किसी बात की जानकारी नहीं होती है. कोई बोल देता है तो सुनी-सुनाई बातों पर ट्वीट कर देते हैं. अभी हमारे पास रिजर्व स्टॉक में 2 करोड़ 23 लाख टन कोयला है. हम लोग प्रतिदिन जितना कोयला जलाते हैं, वो 400 से ऊपर के रेट से आता है. ये सभी रिजर्व हैं. अगर किसी इंसान के घर में अनाज पहले से होगा तो वो कभी भूखे सोएगा? अभी हमारे पास 2 करोड़ 23 लाख टन रिजर्व कोयला है. बिजली संकट नहीं होने वाला.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह

लाखों लोग बनेंगे ऐतिहासिक विजयोत्सव के गवाह: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य रूप से 23 अप्रैल को जिले के जगदीशपुर में आयोजित होने वाले विजयोत्सव समारोह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए मीडिया से मुखातिब हुए थे. केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि कला एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 23 अप्रैल को जगदीशपुर में लाखों लोग ऐतिहासिक विजयोत्सव के गवाह बनेंगे. उस दिन तकरीबन एक लाख राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराए जाएंगे. यह अपने आप में अनोखा होगा और ये बाबू वीर कुंवर सिंह को दी जाने वाली सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बाबू वीर कुंवर सिंह की भूमि जगदीशपुर को पर्यटक स्थल बनाने और उनके गढ़ सहित अन्य जगहों के विकास के सवाल पर आरके सिंह ने हामी भरी. साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में जगदीशपुर के विकास और बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर शोध किये जाने की भी बात कही. इसके साथ ही आरके सिंह ने जगदीशपुर को भविष्य में रेलमार्ग से जोड़े जाने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें: वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव: अमित शाह का 2 दिनों का बिहार दौरा, कई राजनीतिक फैसलों पर भी लगेगी मुहर!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.