ETV Bharat / city

वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव: अमित शाह का 2 दिनों का बिहार दौरा, कई राजनीतिक फैसलों पर भी लगेगी मुहर!

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:01 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 2 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान सबसे ज्यादा तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड भी बनेगा. सबकी नजर बिहार में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर भी है. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

पटना: दो दिवसीय बिहार दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं. अमित शाह आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती (Babu Veer Kunwar Singh Birth Anniversary) के मौके पर 75 हजार से अधिक तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी बीजेपी कर चुकी है. 23 अप्रैल को विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 13 जिलों के नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ जगदीशपुर पहुंचने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाएगी BJP, 75000 तिरंगों के साथ कार्यकर्ता करेंगे अमित शाह का स्वागत

बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मंथन: बिहार में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अमित शाह का दौरा महत्वपूर्ण हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे और मंत्रिमंडल में फेरबदल को अंतिम रूप दिया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात भी हो सकती है. हालांकि, औपचारिक रूप से मुलाकात को लेकर सूचना नहीं दी गई है. अगर बीजेपी की हरी झंडी मिल जाती है तो वैसी स्थिति में नीतीश कुमार के लिए उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचने का रास्ता भी साफ हो जाएगा.

RJD का बिहार NDA पर हमला: राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं. नीतीश कुमार भी बीजेपी नेताओं की आलोचनाओं से परेशान हैं. दोनों ओर से दबाव की राजनीति की जा रही है. दो तरह की नीतियां इस सरकार में चल रही हैं. सरकार में बने हुए भी हैं बीजेपी के लोग और दूसरी ओर सरकार की नीतियों का विरोध भी कर रहे हैं.

विजयोत्सव को लेकर BJP उत्साहित: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि विजयोत्सव को हम बड़े ही धूमधाम से मनाने जा रहे हैं और तिरंगा फहराने का विश्व रिकॉर्ड उस दिन बनेगा. बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता गृहमंत्री का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिहार के वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव (Veer Kunwar Singh Vijayotsav) है. बीजेपी के कार्यकर्ता जहां एक ओर वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं अपने नेता के लिए पलके बिछाए हुए उनका इंतजार कर रहे हैं.

राजनीतिक घटनाक्रम पर सबकी नजर: वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि बोचहां उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के नतीजों के बाद बिहार की सियासत में काफी कुछ बदलाव आया है. केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के दौरान कई राजनीतिक घटनाक्रम पर भी अंतिम मुहर लगने की संभावना है. बीजेपी और जदयू के नेताओं को भी अमित शाह के दौरे का इंतजार है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.