ETV Bharat / state

भोजपुर में डंपर ने ली दो बाइक सवार दोस्तों की जान, बहन से मिलने आए थे युवक

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 2:12 PM IST

भोजपुर में बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत (Two Killed in Bhojpur) हो गई है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर बनौली-चवरिया गांव के पास हुई है.आगे पढ़ें पूरी खबर...

सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत
सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Bhojpur) का शिकार हुए दो दस्तों की मौत हो गई है. घटना देर रात नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर बनौली-चवरिया गांव के पास हुई है. डंपर के कुचलने से बाइक सवार दो दोस्तों की हालात गंभीर हो गई जिसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) लाने के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें-छठ पूजा पर घर जा रहे दो बीएमपी जवानों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दोनों की मौत

बहन से मिलने आए थे युवक: आज शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में कराया गया. मृतकों में अरवल थाना क्षेत्र के असलानपुर कुटिया गांव निवासी राजेश कुमार के 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार और अहियापुर तिवारी बिगहा गांव निवासी अनिल सिंह के 19 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार शामिल है. दोनो ही दोस्त फिलहाल पढ़ाई करते थे. परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त रवि कुमार के साथ अपनी फुफेरी बहन से मिलने शुक्रवार की सुबह बाइक से आरा नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ला में आए थे.

अज्ञात डंपर ने दोनों को रौंदा: शुक्रवार की रात जब दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे उसी दौरान बनौली-चवरिया गांव के पास किसी अज्ञात डंपर ने उन्हें रौंद दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए इसके बाद उन्हें स्थानीय लोग और स्थानीय पुलिस के मदद से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय थाना द्वारा इसकी सूचना मृतकों के स्वजनों को दी गई. सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे गए. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-भोजपुर में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत.. दो जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.