ETV Bharat / state

'भगवान राम पर अनर्गल टिप्पणी से बचें मांझी, उनके बयान से हिंदू समुदाय की भावनाओं को पहुंची ठेस'

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:00 PM IST

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को नसीहत दी है कि भगवान राम (Lord Ram) के अस्तित्व पर अनर्गल बयानबाजी से बचें. वीएचपी के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे (Milind Parande) ने कहा कि मांझी को हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए.

jitan-ram-manjhi
jitan-ram-manjhi

भागलपुर: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भगवान राम (Lord Ram) के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बयान की निंदा की है. वीएचपी के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे (Milind Parande) ने कहा कि उनकी टिप्पणी से हम सब आहत हैं. उन्होंने कहा कि मांझी अपने राजनीतिक हित साधने के लिए ना सिर्फ रामभक्तों का बल्कि देश के संविधान, सर्वोच्च न्यायालय, हिन्दू समाज और महर्षि वाल्मीकि का भी घोर अपमान किया है.

ये भी पढ़ें: 'जो भगवान राम का नहीं.. वो किसी का नहीं.., राजनीति करनी है तो माफी मांगे मांझी'

विहिप के माननीय केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि भगवान राम पर उन्हें कम से कम भारत के संविधान के प्रारंभिक पृष्ठों पर छपे भगवान श्रीराम के चित्र, राम जन्मभूमि के संबंध में दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, वाल्मीकि रामायण और बिहार-झारखंड के वनवासी समाज की आस्था का तो ध्यान रखा होता.

देखें रिपोर्ट

परांडे ने कहा कि आज कल कुछ लोग स्वयं को वंचित समुदाय के मसीहा बताने की जुगत में हैं, लेकिन समुदाय पर जब इस्लामिक जिहादियों और कपटी चर्च के हमले होते हैं तब इनके मुंह में दही जम जाता है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी जुबान खोलने से पहले कम से कम यह तो सोचना चाहिए था कि वो भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के साथी वनवासी-गिरिवासी बंधु-भगिनियों के साथ महर्षि वाल्मीकि,भक्त निषादराज और माता शबरी का भी घोर अपमान कर रहे हैं. साथ ही रामराज्य की कल्पना करने वाले पूज्य महात्मा गांधी, डॉ. राम मनोहर लोहिया के साथ उन करोड़ों राम भक्तों का भी अपमान किया है, जिन्होंने इसी वर्ष श्रद्धा और समर्पण भाव से राम जन्मभूमि मंदिर के लिए निधि समर्पित की.

ये भी पढ़ें: बोले मांझी- रामायण में नायक और नायिका बनाकर कही गयी है बात, अपने बयान पर 200% हूं कायम

राम मंदिर के विषय में बताते हुए विहिप महामंत्री ने कहा कि 2023 तक प्रभु श्रीराम अयोध्या में अपने मंदिर के गर्भ गृह में विराजित हो जाएंगे. बिहार में बढ़ता हुआ लव जिहाद सीमांचल के क्षेत्रों में इस्लामिक घुसपैठ और ईसाई मिशनरियों के द्वारा धर्मांतरण के विषय पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम इन समस्याओं के निवारण के लिए विस्तृत योजना बनाकर इसका समाधान करेंगे.

मिलिंद परांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपने सेवा कार्य के माध्यम से वंचित समाज के भाइयों का विकास करने के लिए कटिबद्ध है. प्रेस वार्ता के दौरान हंसराज जैन वीरेंद्र विगल पारस शर्मा समेत विश्व हिंदू परिषद के कई बड़े लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.