ETV Bharat / state

Bhagalpur Road Accident: अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई, टूट के नीचे गिरा ट्रांसफार्मर.. मासूम समेत तीन लोग दबे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Oct 28, 2023, 11:28 AM IST

भागलपुर में नवगछिया में एनएच 31 पर एक अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकरा (Car Collided With Transformer Pole In Bhagalpur) गई. जिससे पोल पर लगा ट्रांसफार्मर टूट कर नीचे गिर गया. इस हादसे में कार सवार एक 3 साल की बच्ची के शरीर में लोहे का रॉड जा घुसा, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पढे़ं पूरी खबर..

Bhagalpur Road Accident
Bhagalpur Road Accident

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नवगछिया के रंगरा ओपी के एनएच 31 मुरली चौक पर एक अल्टो सुजुकी कार मोटरसाइकिल को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार पहले सड़क के किनारे एक पेड़ से फिर ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई. जिससे पोल सहित ट्रांसफार्मर टूट कर नीचे गिर गया और कार बिजली के तार में फंस गई. इस घटना से गाड़ी में सवार एक मासूम बच्चे सहित दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Road Accident: बेकाबू कार पानी से भरे गड्ढे में गिरकर डूबी, दो की मौत

टूट के नीचे गिरा ट्रांसफार्मर
टूट के नीचे गिरा ट्रांसफार्मर

सड़क हादसे में तीन लोग घायलः घटना के बाद आस-पास के लोगों ने रंगरा ओपी पुलिस के सहयोग से घायलों को रंगरा पीएचसी में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घायलों में कुर्सेला सोन्मुखी गांव के बाबू साहब की 3 वर्ष की पुत्री परी कुमारी, 25 वर्षीय पत्नी उधो कुमारी और स्वयं बाबू साहब शामिल है. बाबू साहब की घायल पुत्री की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

बच्ची के शरीर में लोहे का रॉड घुसाः बच्ची के शरीर में लोहे का रॉड घुस गया है और सर में भी गंभीर चोट बताई जा रही है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर एनएच 31 के किनारे पहले एक पेड़ से फिर बगल में लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई.

"हमलोग नवगछिया से कुर्सेला की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान मुरली चौक के पास सामने मोटरसाइकिल आ गई, जिसको बचाने में हमारी कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई"- बाबू साहब, घयाल

गिरे ट्रांसफार्मर को देखते लोग
गिरे ट्रांसफार्मर को देखते लोग

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, रंगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि नवगछिया से कुरसेला तरफ जा रहे थे, एक कार अनियंत्रित होकर एनएच 31 पर पेड़ से टकराते हुए बिजली के खंभे में टकराई. हम लोगों को सूचना प्राप्त होते ही गश्ती टीम को मौके पर भेजा गया. घायल तीनों को रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है.

"घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा हैं. जिसमें एक तीन वर्ष की बच्ची भी शामिल है. दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर कार पड़ी हुई है. वहां पर सिपाही की तैनाती कर दी गई है. मामले को लेकर जांच की जा रही है"- बिट्टू कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष

Last Updated :Oct 28, 2023, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.