ETV Bharat / state

Bhagalpur Road Accident: भागलपुर में पुलिस की गाड़ी में हाइवा ने मारी टक्कर, ASI की मौत.. कई घायल

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 1:04 PM IST

भागलपुर सड़क हादसे में सीतामढ़ी पुलिस के एक जवान की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जवान घायल हो गए. सभी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर

भागलपुर सड़क हादसा
भागलपुर सड़क हादसा

भागलपुर सड़क हादसे में एएसआई की मौत

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया में मंगलवार को सड़क हादसे में एक एएसआई की मौत हो गई. हादसा इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के साहु पेट्रोल पंप के पास हुआ. बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों से भरी स्कॉर्पियो को हाइवा ने पिछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची जाह्वी चौक स्थित टीओपी पुलिस, परबत्ता थाना और इस्माइलपुर थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: सड़क हादसे में दो युवक की मौत, मां का आरोप- बेटे की हुई हत्या

एएसआई सतीश कुमार सिंह की मौत: जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी भागलपुर जेल में कैदी को छोड़ने गया थी, जहां से वापस अपने जिला सीतामढ़ी लौटने के दौरान ये हादसा हुआ. इस घटना में सुमो गोल्ड के ड्राइवर समेत 4 सिपाही जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान समस्तीपुर जिला पुलिस बल के एएसआई सतीश कुमार सिंह की मौत हो गई.

पुलिस ने वाहन को किया जब्त: घटना अहले सुबह हुई, गाड़ी में ड्राइवर और 4 पुलिसकर्मी बैठे थे. इधर, घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. घायलों में सिपाही विजय कुमार सिंह, जयराम तिवारी, चंदन पासवान और ड्राइवर शामिल है. सभी का इलाज चल रहा है, सभी लोग खतरे से बाहर बताए गए हैं.

"हमारी गाड़ी को हाईवा ने टक्कर मार दी, गाड़ी से भागलपुर जेल में कैदी को छोड़ने गए थे. लौटते समय हादसा हो गया. 5-6 लोग गाड़ी पर सवार थे. सीने में चोट लगी है मेरे और लोगों का पता नहीं है, सभी लोग घायल हैं"- चंदन पासवान, पुलिसकर्मी

Last Updated : Apr 11, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.