ETV Bharat / state

भागलपुर: TMBU में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 8:27 AM IST

भागलपुर के टीएमबीयू में पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Student Suspicious Death In TMBU) हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

TMBU
TMBU

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला जिले के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (Tilka Manjhi Bhagalpur University) से जुड़ा हुआ है. यहां पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे पार्ट टू के छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत (Suspicious Death Of Student In Bhagalpur) हो गई. इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी गई है.

यह भी पढ़ें - पटना में अपार्टमेंट से संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद, सुसाइड नोट में ये लिखा

मृत छात्र की पहचान कटिहार जिला निवासी मयंक कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साहेबगंज से सटे पीजी होस्टल नंबर 4 के अपने कमरे में मयंक को अचानक पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में मयंक को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. जहां पर छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मयंक कई वर्षों से भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता था. घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में स्थानीय परिजन और उनके सहयोगी छात्र मायागंज अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना मृत मयंक के पिता को मिलते ही कटिहार से भागलपुर के लिए रवाना हो गए. विवि के रजिस्ट्रार निरंजन यादव और DSW राम प्रवेश सिंह भी अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत.. 2 की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.