ETV Bharat / state

रोहतासः प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध मौत

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:02 PM IST

जिले के इंद्रपुरी स्थित कटार में ईसाई मिशनरी के द्वारा संचालित जेम्स इंग्लिश स्कूल में एक 16 वर्षींय दसवीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई

जेम्स हॉस्पिटल

रोहतासः जिले के इंद्रपुरी स्थित कटार में ईसाई मिशनरी के द्वारा संचालित जेम्स इंग्लिश स्कूल में एक 16 वर्षींय दसवीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक छात्र कैमूर जिले के कुदरा जहानाबाद का रहने वाला था. जो स्कूल के ही हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था.

james school hostal
जेम्स स्कूल का हॉस्टल

इलाज के दौरान हुई आदित्य की मौत
आदित्य जब हॉस्टल में सोया हुआ था. तभी उसके कान के पास कीड़े ने काट लिया. इसके बाद उसे जेम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई. स्कूल प्रबंधन ने रातों रात परिजनों को बुलाकर बच्चे के शव को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस प्रशासन को सूचना तक नहीं दी.

जेम्स स्कूल के हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध मौत

कीड़ा काटने से हुई मौत
आदित्य के दोस्त ने बताया कि रात में उसके कान में कीड़े ने काट लिया था. जिस दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं स्कूल के सचिव डॉक्टर जेबा कुमार ने भी बच्चे की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि कीड़ा काटने से बच्चे की मौत हुई हैं.

student
छात्र

स्कूल प्रबंधन बना लापरवाह
स्थानीय डॉ शैलेश कुमार का कहना हैं कि यह विद्यालय मौत का विद्यालय बन चुका है. इसमें पहले भी छात्र की मौत हो चुकी है लेकिन स्कूल प्रबंधन लापरवाह बना हुआ हैं. हर बार मामले को छिपा दिया जाता है. इस पर स्थानीय प्रशासन को जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.

Intro:desk bihar
report _ravikumar_sasaram
slug _bh_roh_01_chhtra_ki_mout_bh10023

रोहतास जिले के इंद्रपुरी स्थित कटार में ईसाई मिशनरी के द्वारा संचालित जेम्स इंग्लिश स्कूल में एक 16 वर्षीय दसवीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई मृतक छात्र कैमूर जिले के कुदरा जहानाबाद सिकरिया का रहने वाला था जो कि स्कूल के ही होस्टल में रह कर पढ़ाई करता था


Body:बताया जाता है कि जब वह हॉस्टल में सोया हुआ था तभी उसके कान के पास कीड़े ने काट लिया इसके बाद उसे जेम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया बाद में इलाज के दरमियान आदित्य की मौत हो गई बच्चे की मौत से सकते में आए स्कूल प्रबंधन ने रातो रात परिजनों को बुलाकर शव को सौंप दिया मामले में पुलिस -प्रशासन को सूचना तक नहीं दी गई

हॉस्टल में रहने वाले आदित्य के दोस्त ने बताया कि रात में उसके कान में कीड़े ने काट लिया था जिस जिस दौरान उसकी मौत हुई है वही स्कूल के सचिव डॉक्टर जेबा कुमार ने भी बच्चे की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि कीड़ा काटने से बच्चे की मौत हुई है

स्थानीय डॉ शैलेश कुमार का कहना है कि यह विद्यालय मौत का विद्यालय बन चुका है इसमें पहले भी छात्र की मौत हो चुकी है लेकिन प्रबंधन लापरवाह बना हुआ है मामले की लीपापोती कर दी जाती है स्थानीय प्रशासन को जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो


Conclusion:गौरतलब है कि 1 साल पूर्व भी जेम्स इंग्लिश स्कूल में सर्पदंश से एक छात्र की मौत हुई थी जिसके बाद नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया था वही सबसे बड़ी बात है कि दसवीं के छात्र की मौत हो जाती है लेकिन स्कूल प्रबंधन उसका पोस्टमार्टम नहीं कराता है परिजनों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया पूरा किये ही शव को सौंप दिया जाता है वही मामले को दबाने का पूरा प्रयास तक किया जाता है अब सवाल उठता है कि बच्चों की मौत के बाद विद्यालय प्रशासन असंवेदनशील कैसे हो सकता है वहीं विद्यालय प्रबंधन इसे सामान्य घटना ले रही है

बाईट - विजय छात्र
बाईट - जेबा कुमार _डायरेक्टर जेम्स स्कूल
बाईट - डॉ शैलेश सागर स्थनीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.