ETV Bharat / state

नवगछिया में यातायात थाना का उद्घाटन, शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 5:43 PM IST

नवगछिया में यातायात थाना
नवगछिया में यातायात थाना

Traffic police station in Naugachhia : नवगछिया पुलिस जिला में जाम की समस्या और बढ़ते सड़क हादसे को लेकर यातायात थाना खोला गया है. अब नवगछिया पुलिस जिला में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. सड़क पर हुए दुर्घटनाओं की जांच व निष्पादन को लेकर काफी सहूलियत मिलेगी. जाम की समस्या से भी लोगों काे निजात मिलेगी. पढ़ें, विस्तार से.

नवगछिया में यातायात थाना का शुभारंभ.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया में ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए शहर में यातायात थाना खोला गया. नवगछिया पुलिस जिला के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. यह थाना पुराने पुलिस लाइन के पुराने भवन से संचालित होगा. यातायात थाने जिले भर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करेगा. जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर यह थाना बनाया गया है.

"जिले भर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह थाना खोला गया है. यातायात थाना एक थाने के रूप में कार्यरत रहेगा. इस थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी. ट्रैफिक रिलेटेड जितनी भी समस्या होगी इसका समाधान किया जाएगा."- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया

डीएसपी की भी होगी पोस्टिंगः नवगछिया एसपी ने बताया कि विनय कुमार को थाना अध्यक्ष बनाया गया है. उनकी सहायता के लिए अन्य पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एसपी ने बताया कि आनेवाले समय में और पुलिस फोर्स बढ़ाये जाएंगे. एक डीएसपी की भी पोस्टिंग होगी. जल्द इसको लेकर मुख्यालय से दिशानिर्देश दिए जायेंगे. इस मौके पर डीआईजी विवेकानंद, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण, इंस्पेक्टर एवम कई थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इस मौके पर डीआईजी विवेकानंद को सलामी दी गई.

जाम की समस्या से मिलेगी निजातः बता दें कि राज्य भर में यातायात की सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 28 जिलों में यातायात थाना का शुभारंभ किया गया है. इसी क्रम में नवगछिया में भी यातायात थाना शुरू किया गया. अब नवगछिया पुलिस जिला में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. सड़क पर हुए दुर्घटनाओं की जांच व निष्पादन को लेकर काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही शहर में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंः bhagalpur road accident: स्कूटी सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरे की हालत गंभीर

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Road Accident: अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई, टूट के नीचे गिरा ट्रांसफार्मर.. मासूम समेत तीन लोग दबे

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Road Accident: भागलपुर में पुलिस की गाड़ी में हाइवा ने मारी टक्कर, ASI की मौत.. कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.