ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: आदर्श मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के इंतजाम, सजावट से मतदाताओं में आकर्षण

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 4:29 PM IST

तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाए गएं हैं. जहां महिलाएं मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं. यहां लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

भागलपुरः तीसरे चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान सनहौला प्रखंड में 237 सीटों पर मतदान जारी है. यहां मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रखंड के 2 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र (Model Polling center) बनाया गया है. मतदान केंद्र संख्या 61 प्राथमिक विद्यालय रमासी नया भवन और मतदान केंद्र संख्या 155 मध्य विद्यालय पाठकडीह को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसे आकर्षक ढंग से सजाया गया है.

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए पहुंचे दिव्यांग दंपति, कहा- प्रतिनिधि ऐसा हो जो दिला सके सरकारी लाभ

इन दोनों केंद्रों पर मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था के साथ ही पीने के पानी के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पंडाल में पंखे की व्यवस्था भी है. वहीं जिला प्रशासन ने 8 बूथ पर वेबकास्टिंग की जो बात कही थी उसमें से 4 मतदान केंद्र पर ऐसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आई.

देखें वीडियो

बोडा पाठकडीह में मतदान करने के बाद मतदाता श्वेता कुमारी ने बताया कि पंचायत में विकास के लिए उन्होंने मतदान किया है. अब तक जो विकास हुआ है वो मन के मुताबिक नहीं है. इसलिए इस बार बदलाव के लिए वोट कर रही हूं. उन्होंने कहा कि वे मतदान करने पहले आई हैं फिर जलपान करेंगी. जिन लोगों ने अब तक मतदान नहीं किया है, उनको वो कहना चाहती हैं कि घर से बाहर निकलें और मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

वहीं, वोट देने के बाद अर्चना कुमारी ने कहा कि गांव में विकास ठीक हुआ है. लेकिन फिर भी विकास कम हुआ है. उन्होंने कहा कि शिक्षित प्रत्याशी को वोट किया है. अनुराधा कुमारी ने बताया कि उन्होंने उस प्रत्याशी को वोट किया है जो पंचायत का विकास कर सके और समाज में गरीब को साधन संपन्न बनाए.

प्रशासन की ओर से महेशपुर घनश्यामा चक बूथ संख्या 27, आमडंडा पंचायत के बूथ संख्या 42, फाजिलपुर सकरामा पंचायत बूथ संख्या 61, सनहौला पंचायत के बूथ संख्या 91, सनहौला पंचायत के बूथ संख्या 92, पोठिया पंचायत के बूथ संख्या 122, धुआवै पंचायत के बूथ संख्या 185 और सिलहन खजुरिया पंचायत के बूथ संख्या 231 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: EVM में 5 की जगह 3 ही उम्मीदवारों का था नाम, मची अफरा-तफरी

बता दें कि सनहौला प्रखंड के 2 जिला परिषद सदस्य पद के लिए 17 अभ्यर्थी मैदान में हैं. जबकि मुखिया के 18 पद के लिए 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सरपंच के लिए 115 पंचायत समिति के लिए 117 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1212 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 479 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.