पंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए पहुंचे दिव्यांग दंपति, कहा- प्रतिनिधि ऐसा हो जो दिला सके सरकारी लाभ

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 12:55 PM IST

दिव्यांग दंपति

बांका के रजौन प्रखंड में गांव की सरकार चुनने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. सुबह से ही महिलाएं लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं. वहीं एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है, जहां दिव्यांग दंपति भी अपने अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच गए.

बांकाः पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान रजौन प्रखंड में गांव की सरकार चुनने के लिए तीसरे चरण में मतदान का दौर जारी है. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. इस बार युवाओं के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं (Divyang Voters) में भी चुनाव को लेकर जोश देखा जा रहा है. बरौली मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 157 पर दिव्यांग दंपति भी मतदान करने पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज के हुस्‍सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा

मतदान करने पहुंचे दिव्यांग बलराम दास ने बताया कि चप्पल जूता ठीक कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्हें अब तक किसी प्रकार की कोई सरकारी मदद नहीं मिली है. रहने के लिए घर भी नहीं है. इसी तरह जीवन यापन करते हैं. बच्चों की पढ़ाई करवाना भी मुश्किल हो जाता है.

बलराम ने बताया कि इस बार मतदान करने के लिए पहुंचे ताकि जो प्रत्याशी चुनकर आएं उनका सहयोग मिले और उनकी जरूरतों को पूरा कर सके.


वहीं, दिव्यांग मतदाता गीता देवी ने बताया कि अब तक उन्हें सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. सिर्फ दिव्यांगता के चार सौ रुपये ही मिलते हैं. जिसे परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल होता है. ना तो बच्चों की परवरिश ठीक ढंग से हो पाती है और न ही पढ़ाई के लिए कुछ कर पा रहे हैं. ऐसे में इस बार वैसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सके.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में वोटिंग की धीमी रफ्तार.. इंटरनेट भी स्लो.. लेकिन लाइन में डटी रही महिला मतदाता

बता दें कि रजौन प्रखंड में 259 मतदान केंद्रों पर 1.40 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जहां महिलाएं युवा और दिव्यांग भी मतदान करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. तीसरे चरण के मतदान के दौरान शुक्रवार को 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव की प्रक्रिया जारी है.

Last Updated :Oct 8, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.