पंचायत चुनाव : छिटपुट हिंसा के बीच तीसरे चुनाव का मतदान खत्म

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 5:22 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के लिए 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान खत्म हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच 10,529 बूथों पर शांतिपूर्ण वोटिंग हुई.

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हुआ. मतदाताओं ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद कर दिया है. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए गए.

भागलपुरः सनहौला प्रखंड में दोपहर 1:00 बजे तक 34.02% मतदान हुआ है. जिले में अब तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शांतिपूर्वक प्रखंड के सभी 237 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं. नौबतपुर प्रखंड के नवडीहा पंचायत के मतदान केंद्र-13 पर ईवीएम में खराबी के कारण 2.30 घंटे के बाद मतदान शुरू हो पाया है. इस कारण से मतदान केन्द्र के बाहर हर उम्र वर्ग के मतदाताओं की काफी भीड़ लग गई.

औरंगाबाद में 62.45 प्रतिशत मतदान हुआ. पटनाः बिक्रम प्रखंड के दतियान पंचायत के बूथ संख्या-53 पर पोलिंग एजेंट की प्रत्याशी के भाई ने पिटाई कर दी है. इसके बाद प्रशासन ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया है. हंगामे की वजह से थोड़ी देर तक मतदान बाधित हो गया, लेकिन शांत होने के बाद फिर से शुरू हो गया.

नौबतपुर एवं बिक्रम प्रखंड में पंचायत चुनाव का जायजा लेने पटना जिला उप विकास आयुक्त रिची पांडेय निकलीं. उन्होंने हर विभिन्न केन्द्रों का जायजा लिया. रिची पांडेय ने कहा कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे तत्काल बदल दिया गया है.

जिले के नौबतपुर के 19 और विक्रम के 16 पंचायतों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हो गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच लोग मतदान कर रहे हैं. मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं.

बेतियाः नरकटियागंज प्रखण्ड के 27 पंचायतों में 11 बजे तक 20% वोटिंग हुई हैं. वहीं, आब्जर्बर अजित कुमार ने सिश्वा बहुआरवा मध्य विधालय के बूथ संख्या 83, 84, 85 का निरीक्षण किया और उपस्थित मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया है.लखीसराय: जिले के सात प्रखंडों में तीसरे चरण के तहत वोटिंग की जा रही है. हलसी प्रखंड में सबसे पहले मतदान शुरू हुआ, इसके बाद धीरे-धीरे अन्य केन्द्रों पर मतदान शुरू हुए. सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले जा रहे हैं.

दरभंगाः एसएसपी बाबू राम के काफिले पर पथराव होने की खबर है. बताया जा रहा है कि एसएसपी, पुलिसबलों और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर गश्ती पर निकले थे, तभी बहेड़ी के बसकट्टी गांव में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए. दरअसल, बूथ के सामने जमावड़ा लगाए लोगों को जब हटाया गया तो वे नाराज हो गए और एसएसपी की गाड़ी की तरफ पत्थर फेंक दिए. इस पथराव में एक गाड़ी का शीशा टूट गया है. पुलिस ने 6 लोगों हिरासत में लिया है.

मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड में शाम 3 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ.

नालंदाः सिलाव प्रखंड के नानंद पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 108 पर ईवीएम करीब एक घंटे से खराब है. ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान बाधित है.

भोजपुरः जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई कर दी है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने आरा-जगदीशपुर पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. पुलिस ने बताया कि बूथ के 200 मीटर के दायरे में प्रत्याशी पर्ची बांट रहे थे, जिसे रोकने के लिए उन्हें बल का प्रयोग करना पड़ा.

बेतियाः नरकटियागंज प्रखण्ड के 27 पंचायतों में 11 बजे तक 20% वोटिंग हुई हैं. वहीं, आब्जर्बर अजित कुमार ने सिश्वा बहुआरवा मध्य विधालय के बूथ संख्या 83, 84, 85 का निरीक्षण किया और उपस्थित मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया है.

नरकटियागंज प्रखंड के सेमरी पंचायत में मतदान के दौरान हंगामा हो गया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिछोपाल बूथ संख्या 305 पर हंगामा हुआ है. हंगामे के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर भी हमला हुआ है, जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया है. हंगामे के बाद भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंच गए हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारी मामले की जांच करने में जुट गए हैं. बताया जाता है कि मतदान की धीमी रफ्तार को लेकर विवाद हुआ था.

नरकटियागंज प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 9.07% वोटिंग हुई है. यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराए जा रहे हैं. नरकटियागंज के पुरैनिया पंचायत के हरसरी में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे परिवार के साथ पहुंचकर वोट डाला.

सीतामढ़ी के बथनाहा में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. मटियार कला में मतदाताओं ने मतदान केंद्र को 3 किलोमीटर दूर ले जाने को लेकर बूथ संख्या 19 व 20 पर मतदान का बहिष्कार किया. सीतामढ़ी 3 बजे तक 41 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. बथनाहा में 40 प्रतिशत और बोखरा में43 प्रतिशत मतदान हुआ है. सीतामढ़ी में1 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ है. बथनाहा में 29 प्रतिशत और बोखरा में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मधेपुराः सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान हुए हैं. जिले के मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक वोटिंग जारी है.

बेगूसरायः जिले के दो प्रखंडों बीरपुर और डंडारी के कुल 8 पंचायतों में तीसरे चरण के तहत मतदान जारी है. यहां जिला परिषद के लिए एक, पंचायत समिति के 11, मुखिया के 8, सरपंच के 8, वार्ड सदस्य के 113 और पंच के 113 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
सहरसाः दिन के 11 बजे तक 10 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
मोतिहारीः तुरकौलिया प्रखण्ड के शंकर सरैया दक्षिणी पंचायत के बूथ संख्या-161 पर मुखिया चुनाव कंट्रोल यूनिट खराब हो गया है. इसे बदले की प्रक्रिया जारी है. घोड़ासहन प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य के बूथ संख्या 143 पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित हैं.

गोपालगंजः गोपालगंज के भोरे ब्लॉक में दोपहर 3 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान हुआ है. 17 पंचायतों के 248 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत में मतदान के दौरान हंगामा हुआ है. मतदान में गड़बड़ी के आरोप में तिवारी चकिया बूथ संख्या 183 पर हंगामा हुआ है. हंगामे को शांत कराने आए बीडीओ के साथ उपद्रवियों ने बीडीओ के साथ अभद्र व्यवहार करके उन्हें खदेड़ दिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस घटना की जानकारी एसपी आनंद कुमार ने दी है.

जिले के डीएम और एसपी ने भोरे स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का निरीक्षण किया. 248 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं.

खगड़ियाः परबत्ता ब्लॉक के 98 मतदान केन्द्रों पर सुबह 9 बजे तक कुल 6.10 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. रामपुर पंचायत के बूथ नंबर 183 पर ईवीएम में खराबी आने के की वजह से अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है. वहीं, मध्य मकतब रामपुर के मतदान केन्द्र पर काफी संख्या में मतदाता कतार में लगे हुए हैं. इनमें महिलाओं की अधिक तादाद है. परबत्ता और गोगरी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले दो जिला परिषद क्षेत्रो में भी मतदान के लिए भारी संख्या में मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं. इधर नयागांव पंचायत में मतदान केन्द्र संख्या 247 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है, जहां डीएम और एसपी ने भ्रमण किया है.
देखें वीडियो

मधुबनीः फुलपरास प्रखंड अंतर्गत रामनगर पंचायत के वार्ड संख्या-15, गोरियारी मुसहरी टोला के प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ है. जिले के दो प्रखंडों फुलपरास और खुटौना में 438 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग की जा रही है.

बांकाः बांका में कुल 46 प्रतिशत मतदान हुआ. रजौन में 3 बजे तक 36 फीसदी मतदान हुआ है. रजौन प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान हुए हैं. जिले के दर्जनों मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में खराबी होने की वजह से मतदान अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. यहां बायोमेट्रिक्स भी काम नहीं कर रहा है. सूचना के बाद अधिकारी व्यवस्था को दुरुस्त कर जल्द से जल्द मतदान शुरु करवाने के प्रयास में जुटे हैं.

मुजफ्फरपुरः मुरौल हरसि पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 82 के ईवीएम पर पांच में से तीन प्रत्याशियों के नाम ही दिखा रहा है. नामांकन किए दो प्रत्याशी के नाम ईवीएम से गायब होने के बाद इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को की गई है. निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत ईवीएम बदलने का आदेश दिया है.
सकरा के मतदान केन्द्र संख्या तीन पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत होने की वजह से सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ. इससे पहले तक मतदाता कतारों में खड़े रहे लेकिन वोट नहीं डाल पाए.

गोपालगंजः गोपालगंज भोरे ब्लॉक के 17 पंचायत में दोपहर 1 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान हुए हैं. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. भोरे प्रखंड के 17 पंचायतों में 435 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. हालांकि 536 पदों में से 101 पदों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है.

जहानाबादः रतनी फरीदपुर प्रखंड में 11बजे तक कुल 21.25 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. जिले में सुबह 9 बजे तक रतनी फरीदपुर प्रखंड में 6.34% मतदान प्रतिशत मतदान हुए हैं.
बूथ संख्या 82 पर अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है. इसे लेकर निर्वाचन अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.
देखें वीडियो

समस्तीपुरः समस्तीपुर में कुल 42.20 प्रतिशत मतदान हुआ. दलसिंहसराय में 46.67%, जिसमें से पुरुष 39.11%, जबकि महिलाओं ने 55.28% मतदान किया. उजियारपुर में 39.94% मतदान हुआ. 33.81% पुरुषों ने वोट डाले जबकि महिलाओं ने 46.99 प्रतिशत मतदान किया.पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत दिन के 11 बजे तक 11.17% वोटिंग हुई है. दलसिंहसराय में 11.21% जबकि, उजियारपुर में 11.15% वोट डाले गए हैं. भागलपुर: सनहौला प्रखंड में 237 बूथों पर मतदान शुरू हो गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता वोट डाल रहे हैं. दो जिला परिषद सदस्य, 18 मुखिया ,18 सरपंच, 24 पंचायत समिति सदस्य, 234 वार्ड और 234 पंच पदों के लिए वोटिंग जारी है. इन पदों पर कुल 2114 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 38 पंच और दो वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

सुपौलः सुपौल में 3 बजे तक 1 लाख 82 हजार 224 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. 49 प्रतिशत मतदान हुआ है. छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनिया स्थित बूथ संख्या 46 पर वार्ड सदस्य प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस कारण मतदान बाधित है. तीसरे चरण के तहत छातापुर प्रखंड के 23 पंचायतों के 330 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग जारी है. सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. वोटिंग को लेकर महिला मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. लखीसराय जिले में हलसी प्रखंड के 148 मतदान केंद्रों पर 45 प्रतिशत मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक जिले में भी 9 फीसदी मतदान हुए हैं. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत जिले के दलसिंहसराय और उजियारपुर प्रखंड के 42 पंचायतों में मतदान शुरू हो गए हैं. कुल 1274 पदों पर वोटिंग को लेकर 573 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनपर वोटिंग शुरू हो गई है.

सारणः छपरा के गरखा प्रखंड में 3 बजे तक 42.79 प्रतिशत मतदान हुआ. सारण के गरखा में 1 बजे तक 31.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. तीसरे चरण के तहत गरखा पंचायत में चुनाव हैं. यहां कुल 23 पंचायत हैं. यहां 680 पदों को लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 360 बूथों पर वोटिंग जारी है. इन पदों पर कुल 2753 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

गयाः जिले के तीन प्रखंडों अतरी, मोहड़ा और नीमचक के 25 पंचायतों में मतदान शुरू हो गए हैं. कुल 360 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग जारी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सिवानः हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरवा बूथ संख्या 173 और 174 पर जमकर हंगामा हुआ. बोगस वोट डालने को लेकर बवाल मचा. जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां चटकायी. तीसरे चरण के तहत हुसैनगंज और हसनपुरा प्रखंड में चुनाव होने हैं. मतदान शुरू होने से पहले सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच 27 पंचायतों में वोटिंग कराई जाएगी. इसके लिए विशेष पुलिस बल और गश्ती टीम की तैनाती की गई है.
तीसरे चरण में कुल 6646 मतदान भवन और 10,529 मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान कर रहे हैं. राज्य में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पटना जिले के नौबतपुर और विक्रम प्रखंड में भी मतदान हो रहा है. जिसके लिए पटना जिला प्रशासन मुस्तैद है. चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर राज्य पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

तीसरे चरण में कुल 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिनमें 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता और 196 अन्य मतदाता हैं. तीसरे चरण में कुल 23,128 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें पंचायत सदस्य के 10240, पंच के 10,240, मुखिया के 753, पंचायत समिति सदस्य के 1034, सरपंच के 753 व जिला परिषद सदस्य के 108 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के रंग: 'दंगल' में आमने-सामने सास और बहू, दोनों के अपने-अपने दावे

तीसरे चरण में कुल पदों की संख्या 23,128 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10240 पद, पंच के लिए 10240 पद, मुखिया के लिए 753 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पद हैं.

ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

इस चरण के चुनाव के तहत 81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 46,757, पंच के लिए 16,464, मुखिया के लिए 6079, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6706, सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तीसरे चरण में 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीसरे चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक संख्या में नामांकन पत्र दाखिल कराया है.

ये भी पढ़ें- दो बार मंत्री रहीं MLA बीमा भारती की रानी बेटी भी पंचायत चुनाव में ठोक रहीं ताल.. दांव पर साख

मतदाताओं के लिए ऑनलाइन एप की सुविधा बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है. कोई भी मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर जाकर निर्वाचन सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated :Oct 8, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.