ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 4:34 PM IST

बिहार के बेगूसराय में गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला लूट और पुराने विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें Begusarai Crime News-

Begusarai Crime News
Begusarai Crime News
बेगूसराय में गोली मारकर युवक की हत्या

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक मनस्वी कुमार अपनी नानी के साथ सेंट्रल बैंक से रुपए निकाल कर वापस अपने नानी के घर लौट रहा था. वारदात नावकोठी थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी दुकान में चोरी, देर रात शटर काटकर लाखों रुपये के गहने की चोरी

'एसपी बोले पुराने विवाद में हुई हत्या' : मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के बांदे गांव निवासी वीरेंद्र झा के पुत्र मनस्वी कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक मानस्वी कुमार अपने नानी के घर में ही रहता था. अपने नाना-नानी का एकमात्र सहारा था. फिलहाल लोगों के द्वारा लूट के दौरान हत्या की बात बताई जा रही है. वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि मृतक मनस्वी कुमार भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और पूर्व में कई जेल भी जा चुका था.

''पता चला है कि जो व्यक्ति मरा है वो पहले भी जेल जा चुका है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. उनके परिजनों ने दो-तीन लोगों का नाम भी बताया है जिनपर हत्या करने की आशंका है. ये सारी जानकारी पुलिस को मिली है जब वो मौके पर पहुंची है. इन सभी बिन्दुओं की जांच जारी है.''- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

गांव में पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच: प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है, पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. हत्या में संलिप्त लोगों की शिनाख्त भी कर ली गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. वहीं इस मामले में मृतक के नाना ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल लोगों की भीड़ मौके पर जमा है. लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. मौके पर बखरी डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है.

''हमने विवाद को लेकर दो बार थाने में दरखास्त दिया लेकिन पुलिस उसे एक बार भी पकड़ने नहीं गई. वो आया और मेरे बेटा को गोली मार दिया.''- मृतक के नाना

बेगूसराय में गोली मारकर युवक की हत्या

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक मनस्वी कुमार अपनी नानी के साथ सेंट्रल बैंक से रुपए निकाल कर वापस अपने नानी के घर लौट रहा था. वारदात नावकोठी थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी दुकान में चोरी, देर रात शटर काटकर लाखों रुपये के गहने की चोरी

'एसपी बोले पुराने विवाद में हुई हत्या' : मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के बांदे गांव निवासी वीरेंद्र झा के पुत्र मनस्वी कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक मानस्वी कुमार अपने नानी के घर में ही रहता था. अपने नाना-नानी का एकमात्र सहारा था. फिलहाल लोगों के द्वारा लूट के दौरान हत्या की बात बताई जा रही है. वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि मृतक मनस्वी कुमार भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था और पूर्व में कई जेल भी जा चुका था.

''पता चला है कि जो व्यक्ति मरा है वो पहले भी जेल जा चुका है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. उनके परिजनों ने दो-तीन लोगों का नाम भी बताया है जिनपर हत्या करने की आशंका है. ये सारी जानकारी पुलिस को मिली है जब वो मौके पर पहुंची है. इन सभी बिन्दुओं की जांच जारी है.''- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय

गांव में पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच: प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है, पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. हत्या में संलिप्त लोगों की शिनाख्त भी कर ली गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. वहीं इस मामले में मृतक के नाना ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल लोगों की भीड़ मौके पर जमा है. लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. मौके पर बखरी डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है.

''हमने विवाद को लेकर दो बार थाने में दरखास्त दिया लेकिन पुलिस उसे एक बार भी पकड़ने नहीं गई. वो आया और मेरे बेटा को गोली मार दिया.''- मृतक के नाना

Last Updated : Jan 19, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.