नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत
बेगूसराय में एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. वो अपने तीन दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गई थी. तभी चारों पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो तैरकर तीन दोस्तों को सुरक्षित बाहर निकाल लाए. लेकिन इस क्रम एक किशोरी पानी में डूब गई. पढ़ें पूरी खबर..
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. किशोरी अपने तीन दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गई थी. लेकिन वह स्नान के दौरान डूब (Death by drowning in Begusarai) गई. घटना की सूचना मिलते ही रोते बिखलते परिजन मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद नदी से किशोरी का शव बरामद किया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में होली पर हादसा, तालाब में नहाने गईं दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत
पानी में डूब रहे थे चारों दोस्त: जानकारी के अनुसार घटना बीरपुर थाना (Birpur police station) क्षेत्र के पानापुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी घाट की है. मृतका किशोरी की पहचान पानापुर निवासी श्वेता कुमारी (14) पिता रंजन सिंह के रूप में हुई है. वह अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गई थी. नहाने के क्रम में चारों दोस्त गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे. उनको डूबता देख कुछ लोग नदी में तैरकर तीन दोस्तों को सुरक्षित बाहर निकाल लाए, लेकिन एक को नहीं बचाया जा सका.
किशोरी का शव मिल गया: काफी देर खोजबीन के बाद नदी से किशोरी का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची बीरपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) भेज दिया. इधर मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बच्ची की मौत से गांव में भी शोक का माहौल है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में 12 साल के एक छात्र की पोखर में डूबने से मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
