ETV Bharat / state

बेगूसराय में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, देसी शराब बनाने वाली पांच सौ लीटर कच्ची सामग्री विनिष्ट

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 1:36 PM IST

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब बनाने वाली कच्ची सामग्री को विनिष्ट किया है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में पुलिस ने शराब बनाने वाली सामग्री नष्ट किया
बेगूसराय में पुलिस ने शराब बनाने वाली सामग्री नष्ट किया

बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई (Action Against Liquor Smugglers) कर रही है. बेगूसराय में सरकार की हिदायत के बाद पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में जिले के चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस ने रविवार को कावर झील के इलाके में छापेमारी की ओर लगभग 500 लीटर देसी शराब बनाने वाले कच्ची सामग्री को नष्ट किया.

ये भी पढ़ें:बेतिया: नरकटियागंज में शराब की होम डिलीवरी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 35 बोतल शराब बरामद

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने चार शराब भट्टियों को ध्वस्त किया (Police Demolished Four Liquor Kilns). इस कार्रवाई का नेतृत्व चेरिया बरियारपुर थाना के थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन के द्वारा किया गया. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

देखें वीडियो

बताते चलें कि कावर झील के इलाके में देसी शराब के कारोबार की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन अपनी टीम के साथ नाव से मौके पर पहुंचे. जहां प्लास्टिक के गैलन में रखे शराब के कच्चे मेटेरियल को विनिष्ट किया गया. इसके साथ ही चार शराब की भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने चार बर्नर भी जब्त किया है. पुलिस की इस कारवाई से शराब के कारोबारियों में दहशत फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें:जहां बैठते हैं डीएम साहब... वहीं मिली शराब की बोतलें, कलेक्ट्रेट में कौन गटक रहा दारू?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.