ETV Bharat / state

बेगूसराय में सरेआम मुखिया जी की धुनाई, शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर पीटा

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:50 AM IST

बेगूसराय के हैवतपुर पंचायत के मुखिया देवकांत सिंह की बीच सड़क पर (Haiwatpur Mukhiya Beaten In Begusarai) सरेआम पिटाई कर दी गई है. मुखिया ने आरोप लगाया है कि शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर गुस्साए शराबी ने उनके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की है. पीड़ित ने मुफस्सिल थाने में मामले को लेकर लिखित शिकायत की है. पढ़िए पूरी खबर...

शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मुखिया की पिटाई
शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मुखिया की पिटाई

बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है, बावजूद इसके बिहार में शराब से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आते रहती है. इसी कड़ी में बेगूसराय के हैवतपुर के मुखिया की (Haiwatpur Mukhiya Beaten In Begusarai) पिटाई की घटना सामने आयी है. जहां, शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर शराबी ने मुखिया जी को सरेआम पीटा है. इस मामले में मुखिया ने आरोप लगाया है कि शराबी अक्सर शराब के लिए पैसों की मांग करता है और पैसा नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की गई है. उन्होंने कहा कि, शराब के नशे में राह चलते लोगों को शराबी परेशान किया करता है. इस संबंध में मुखिया ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: SP बोले- केमिकल से बनाई गई थी जानलेवा दारू, CPI विधायक ने पुलिस पर उठाए सवाल

बता दें कि, हैवतपुर के मुखिया ने पुलिस को बताया कि, वे अपने कार्यालय में काम कर रहे थे और उनकी मां दुकान से आ रही थी, इसी दौरान सड़क पर शराबी ने उनकी मां को रोक लिया और गाली गलौज व बदतमीजी करने लगा. उन्हें जब सूचना मिली तो मां को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे, उसके बाद शराबी उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा. जब उन्होंने कहा कि, बिहार में शराबबंदी कानून है तो शराब पीने के लिए पैसे नहीं दे सकते हैं. इसी बात पर शराबी ने उनके साथ जमकर मारपीट की है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई उजागर हो पाएगी.

वहीं, हैवतपुर पंचायत के मुखिया देवकांत सिंह की पिटाई में उनकी गंजी फट गई और हाथ की एक उंगली भी टूट गई है. जख्मी हालत में मुफसिल थाना पहुंचकर मुखिया ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुखिया जी की सरेआम पिटाई की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें- वैशाली का दियारा जहां बहती है शराब की नदियां, ग्राउंड जीरो से देखें शराबबंदी की हकीकत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.