ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पलटने से 20 श्रद्धालु जख्मी, शिवरात्रि पर पूजा कर देवघर से लौट रहे थे घर

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 6:53 PM IST

बिहार के बांका में ट्रैक्टर पलटने से बीस श्रद्धालु घायल (Many Devotees Injured in Banka) हो गए. जिले के सुईया थाना के जिलेबिया पहाड़ पर ट्रैक्टर पलटने से खगड़िया के 20 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी भक्त शिवरात्रि पर बाबा की पूजा कर अपने घर लौट रहे थे.

ट्रैक्टर पलटने से 20 श्रद्धालु जख्मी
ट्रैक्टर पलटने से 20 श्रद्धालु जख्मी

बांका: बिहार के बांका में ट्रैक्टर ऑटो के बीच टक्कर (Collision Between Tractor Auto in banka) में बीस श्रद्धालु जख्मी हो गए. सुईया थाना क्षेत्र के एसएच-22 देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग स्थित जिलेबिया पहाड़ पर बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर और ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिस पर सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना मिलते ही बेलहर एसएसबी ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें चार की स्थिति नाजुक है.

ये भी पढ़ें- Banka News: जदयू विधायक मनोज यादव समेत 4 लोग सड़क हादसे में घायल, पटना में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है. सभी घायल खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के संझौती गांव के रहने वाले हैं. घायलों में पंकज कुमार, शीतल देवी, दिनेश यादव, प्रमिला देवी आदि शामिल हैं. सभी घायल शिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने देवघर गए थे.

पूजा कर लौटने के दौरान जिलेबिया पहाड़ की खतरनाक टर्निंग प्वाइंट पर अचानक ट्रैक्टर के आगे एक ऑटो आ गया. जिस कारण दोनों के बीच टक्कर हो गई. चालक के ब्रेक लेते ही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- बांका में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने हवलदार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

ये भी पढ़ें- बांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.