ETV Bharat / state

Banka News: जदयू विधायक मनोज यादव समेत 4 लोग सड़क हादसे में घायल, पटना में भर्ती

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 9:41 AM IST

पटना जाने के दौरान गुरुवार देर रात मोकामा एनटीपीसी के पास ट्रक ने बेलहर विधायक मनोज यादव की गाड़ी को ठोकर मार दी. हादसे में विधायक, उनका चालक और दो बॉडी गार्ड भी घायल (Belhar MLA Manoj Yadav Injured In Road Accident ) हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

Belhar MLA Manoj Yadav
Belhar MLA Manoj Yadav

बांका/पटना: बिहार के बांका जिले के बेलहर से जदयू विधायक मनोज यादव समेत 4 लोग सड़क हादसे में घायल (Belhar MLA Manoj Yadav And 3 Injured In Road Accident ) हो गये. घायलों में विधायक के दो अंगरक्षक और एक चालक भी शामिल हैं. पटना जाने के दौरान गुरुवार देर रात मोकामा-एनटीपीसी के पास ट्रक ने विधायक की गाड़ी को ठोकर मार दी. इसी दौरान हादसे में सभी लोग घायल हो गये. सबों को इलाज के लिए पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: सड़क दुर्घटना में राजद विधायक रामविलास हुए घायल, सिर में लगी गंभीर चोटें

परिजनों ने बताया कि विधायक अपनी निजी गाड़ी से गुरुवार की शाम पटना जा रहे थे, इस दौरान मोकामा एनटीपीसी के पास ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई और विधायक के साथ 3 अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में विधायक के अलावा उनका अंगरक्षक छोटू कुमार व राजेश कुमार और एक चालक शामिल है.

विधायक के भाई गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, विधायक की पत्नी जिला पार्षद सिंपल यादव सहित कई अन्य स्वजन पटना पहुंच गए हैं. परिजनों ने बताया कि विधायक का एक पैर टूट गया है, जबकि हाथ में भी काफी चोट आयी है.

दुर्घटना की खबर पर बेलहर विधानसभा क्षेत्र कई कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. कैथा के मुखिया चंदन कुमार सहित कई अन्य लोग पटना पहुंच चुके हैं. विधायक मनोज यादव के समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


ये भी पढ़ें- वैशाली: JDU विधायक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.