ETV Bharat / state

बांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 1:01 PM IST

बांका में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक बाइक के साथ दूर जा गिरा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके (Youth Dead In Banka) पर ही दम तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

v
v

बांका: बिहार के बांका में एक बार फिर तेज रफ्तार (Road Accident In Banka) ने एक की जान ले ली. जयपुर के चिड़िया मोड़ पावर सब ग्रिड के समीप एक पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर (Pickup And Bike Collided) मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया. बाद में लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया.

ये भी पढ़ेंः Crime In Patna: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

बताया जाता है कि सोमवार देर शाम पेकना गांव निवासी महेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र राजकिशोर यादव बाइक से चिड़िया मोड़ आ रहा था. इसी बीच चिड़िया मोड़ से डैम की तरफ जा रही पिकअप ने बाइक सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे राजकिशोर बाइक के साथ दूर जा गिरा.

इस हादसे में राजकिशोर यादव का पैर टूटने के साथ सिर भी फट गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जयपुर-जमदाहा मुख्य सड़क पर वाहन जांच कर रहे पुलिस गश्ती दल ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर परिवार को सूचना दी. साथ ही पिकअप वाहन का पता लगाने में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः लखीसराय: नक्सली मनोज कोड़ा गिरफ्तार, पुलिस को काफी दिनों से थी तलाश

थानाध्यक्ष मुरलीधर शाह ने बताया कि पूछताछ में पिकअप जमदाहा के विजय मंडल का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. पिता महेंद्र यादव और मां महको देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. दो भाई में राजकिशोर यादव छोटा था. वह विशाखापट्टनम में मजदूरी करता था. तीन दिन पहले ही घर वापस आया था.

वहीं, मां महको देवी ने बताया कि इस वर्ष बेटे की शादी करनी थी. लेकिन भाग्य फुटा और उसकी अर्थी उठ गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर वरीय अधिकारी के आने के इंतजार में देर रात तक सड़क को जाम रखा. सुबह पुलिस की कागजी खानापूर्ति के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.