ETV Bharat / state

अररिया में 8 वर्ष से पुल का काम है बंद, दो प्रखंडों के लोगों को होता फायदा, लोगों को हो रही है परेशानी

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 11:07 PM IST

Araria
Araria

जोकीहाट और अररिया प्रखंडों को जोड़ने वाली पुल का काम 8 साल से काम बंद (Bridge Under Construction In Araria) है. तुर्केली चौक के पास डुमरा कुंड के अजगरा धार पर पुल नहीं बनने से स्थानीय लोगों को काफी आक्रोश है.

अररियाः जोकीहाट और अररिया प्रखंडों को जोड़ने वाली पुल पर बीते 8 साल से काम बंद (Bridge Under Construction from Many Years Araria) है. तुर्केली चौक के पास डुमरा कुंड के अजगरा धार पर पुल नहीं बनने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. लंबे समय से पुल निर्माण नहीं होने पर न तो अधिकारियों ने न तो जनप्रतिनिधियों ने अबतक कोई ठोस कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें- अधूरा पुल बना चुनावी मुद्दा, वोटर्स बोले- सिर्फ चुनाव के वक्त वोट मांगने आते हैं जनप्रतिनिधि

2014 में हुआ था पुल का शिलान्यासः 2014 में इस पुल का शिलान्यास बड़ी तामझाम से तात्कालीन सांसद तस्लीमउद्दीन और विधायक सरफराज आलम ने किया था. पुल के बन जाने से जोकीहाट के दक्षिण और पूर्वी इलाके के साथ पूर्णियां जिले के अमौर का सीधा संपर्क किशनगंज के जिला मुख्यालय से हो जाता है. इलाके के लाखों लोगों को इस पुल से बाढ़ के दिनों में काफी लाभ होता. प्रशासनिक उदासीनता की वजह से आज भी यह अधूरा पड़ा है.

2017 की बाढ़ में एप्रोच पथ को हुआ था नुकसानः 2017 की बाढ़ में इस पुल के साइड एप्रोच को भी तहस नहस कर दिया है. पुल के नहीं बनने से तुर्केली, गैरकी, भैंसिया, प्रसदपुर डुमरिया, उदा, महलगांव सहित आसपास के कई पंचायतों के लोगों को 12-15 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती है. शिलान्यास के साथ ही इस पूल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हुआ था. इस कार्य से जुड़े संवेदक तमन्ना शमशाद ने किन कारणों से इस पूल को अधूरा छोड़ दिया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही है सड़कः प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाले अजगरा नदी के डुमरा कुंड से सुरजापुर होते हुए एनएच 327 ई को सीधा जोड़ ने वाले इस पुल के दोनों ओर अब सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. स्थानीय मौलाना नवी हसन, मुख्तार अहमद, अंसार आलम ने बताया कि नदी सुखी होने के कारण लोग खेतों से होकर सड़क तक जाते हैं. बारिश के मौसम में यहां पानी अधिक होने की वजह से कई नाव दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. चुनाव के समय पुल का काम पुरा कराने के वादे कई बार नेताओं ने किया लेकिन पुल का काम आज भी वहीं है, जहां 8 साल पहले था. स्थानीय मुखिया अफसर आलम ने बताया कि पुल बनवाने के लिए विधायक सांसद तक से गुहार लगा चुके हैं.


काली सूची में डाले जायेंगे संवेदक, बोले सांसदः अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह (Araria MP Pradeep Kumar Singh) ने कहा कि ऐसे संवेदकों पर कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही ऐसे संवेदकों को चिह्नित कर विभाग को लिखा गया है. उनको काली सूची में डालकर एफआईआर करायी जाएगी.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ये भी पढ़ें- बिहार-यूपी सीमा का वो गांव.. 3 विधायक बदले पर नहीं बदली गांव की सूरत, चचरी ही सहारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.