ETV Bharat / state

अधूरा पुल बना चुनावी मुद्दा, वोटर्स बोले- सिर्फ चुनाव के वक्त वोट मांगने आते हैं जनप्रतिनिधि

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 4:14 PM IST

इस महत्वपूर्ण पुल का निर्माण कार्य 2016 में पूरा करना था. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण ये आज तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है.

अधुरा पड़ा पुल

अररियाः जिले के सुरजापुर में दो करोड़ की लागत से बनने वाला पुल अब भी अधूरा है. इसे लेकर अब वोटर अपना गुस्सा उतारने को तैयार हैं.इनका कहना है कि चुनाव में सभी नेता विकास की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. इसलिए विकास नहीं तो वोट नहीं हमारा मुद्दा होगा.

जोकीहाट प्रखंड के तुरकैली मोड़ होकर सुरजापुर तक जानेवाले इस मार्ग पर डुमराकुण्ड अजगरा धार पर तत्कालीन सांसद तस्लीमउद्दीन ने 2014 में इस दो करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था. इस महत्वपूर्ण पुल कानिर्माण कार्य2016 मेंपूरा करना था,लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण ये आज तक यह काम पूरानहीं हो पाया है.

बयान देते स्थानीय लोग

बारिश के दिनों में होताहै रास्ताबंद
इस रास्ते से जोकीहाट प्रखंड के हजारों लोग गुजरते हैं, उनका कहना है कि जिला मुख्यालय तक जाने का सबसे नजदीकी रास्ता है.अगर ये पुल बन जाता तो उन्नीस किलोमीटर का लंबा रास्ता हम लोगों तय नहीं करना पड़ता.हमारा रास्ता आसान हो जाता. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में ये रास्ता लगभग बंद हो जाता है.

bridge
अधुरा पड़ा पुल

लोगों का क्या है कहना
लोगों का कहना है कि अब हमलोगों ने तय किया है कि विकास नहीं तो वोट नहीं यही जवाब नेता को देना है. चुनाव आते हीनेता विकास को मुद्दा बनाते हैं,लेकिन इसबार उस इलाके के लोगों ने वोट को हथियार बनाकर उनके सामने रखा है.अब देखना होगा कि चुनाव के लिए प्रतियाशी अब किस तरह वोटरों को लुभाते हैं.

Intro:(खबर पॉवर डाइरेक्टर से गई है )
दो करोड़ की लागत से बनने वाले अधूरे पूल पर अब वोटर अपना गुस्सा उतारने को तैयार हैं । इनका कहना है चुनाव में सभी नेता विकास की बात करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है । इस लिए विकास नहीं तो वोट नहीं हमारा मुद्दा होगा ।




Body:जोकीहाट प्रखंड के तुरकैली मोड़ होकर सुरजापुर तक जानेवाले इस मार्ग पर डुमराकुण्ड अजगरा धार पर तत्कालीन सांसद तस्लीम उद्दीन ने 2014 में इस दो करोड़ की लागत से बनने वाले पूल का शिलान्यास किया था । इस महत्वपूर्ण पुल को 2016 में निर्माण कार्य पूरा करना था । लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण ये आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है । इस रास्ते से जोकीहाट प्रखंड के हजारों लोग गुजरते हैं उनका कहना है कि जिला मुख्यालय तक जाने का सबसे नजदीकी रास्ता है । अगर ये पुल बन जाता तो उन्नीस किलोमीटर का लंबा रास्ता हम लोगों तय नहीं करना पड़ता और हमारा रास्ता आसान हो जाता । ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में ये रास्ता लगभग बंद हो जाता है । अब हमलोगों ने तय किया है कि विकास नहीं तो वोट नहीं यही जवाब नेता को देना है ।
बाइट - मो इलियास, ग्रामीण ।
बाइट - मो इजहार आलम, ग्रामीण ।
बाइट - मो हसनैन, ग्रामीण ।
(पीटूसी मुर्शिद रज़ा)


Conclusion:चुनाव आते ही नेता विकास को मुद्दा बनाते हैं । लेकिन इसबार उस इलाके के लोगों ने वोट को हथियार बनाकर उनके सामने रखा है । अब देखना होगा कि चुनाव के लिए प्रतियाशी अब किस तरह वोटरों को लुभाते हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.