कैमूर: तीन लाख की सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 9:12 AM IST

कैमूर में चार अपराधी गिरफ्तार

कैमूर में सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Four Criminals Arrested In Kaimur) कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. पढ़िये पूरी खबर..

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में अपराध (Crime In Kaimur) की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मोहनिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने तीन लाख की सुपारी मिलने पर एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल और दो मैगजीन भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:सौरव सिंह हत्याकांड का उद्भेदन, पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके भाई को किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर परिवहन यार्ड के पास से सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति में मास्टरमाइंड साहेब पासवान जो मोहनिया वार्ड 12 के पासवान टोली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है. मास्टरमाइंड अपराधकर्मी साहेब पासवान (Mastermind Criminal Saheb Paswan Arrested) पूर्व के कई कांडो में फरार चल रहा था. वहीं इसके साथ पुलिस ने विशाल पासवान,
जयप्रकाश पासवान वार्ड 12 के रहने वाले और सुनील कुमार वार्ड 13 के रहने वाले को भी गिरफ्तार किया है.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक बीते 31 दिसंबर को कैमूर पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की अपराध कर्मी साहेब पासवान अपने ग्रुप के साथ एक व्यक्ति की हत्या करने के प्रयास में है. इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस अधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया.

जिसके बाद गठित टीम द्वारा फरार अपराध कर्मी साहेब पासवान की गिरफ्तार को लेकर टोल प्लाजा से पहले घेराबंदी कर जांच की गई. इसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी को पीछा कर परिवहन यार्ड के पास गाड़ी को रोका गया. जिसमें से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस गाड़ी से पुलिस ने अपराधी साहेब पासवान को लोडेड पिस्टल और दो मैगजीन के साथ पकड़ा.

पुलिस के पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि बड़ी बाजार के रहने वाले मोहम्मद जाहिद द्वारा दरगाह बाबा के दिलशाद खान की हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी गई थी. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि चंदौली के तरफ दिलशाद खान मिलने पर उसकी हत्या करनी थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:पटना में नये साल पर छलकाने वाले थे जाम, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.