SSB ने की बड़ी कार्रवाई, इंडो-नेपाल बॉर्डर से गांजा और नकली नोटों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 8:19 AM IST

ETV BHARAT

इंडो-नेपाल बॉर्डर से 14 लाख रुपये के गांजा और भारतीय नकली नोटों के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी की गयी है. एसएसबी के जवान और पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में एसएसबी के जवानों के एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात नगरदेही एसएसबी के जवानों ने 14 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर (Smuggler Arrested With Hemp) को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही इंडो-नेपाल बॉर्डर से ही सिकटा एसएसबी जवान व बलथर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जाली नोटों के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी (Smuggler Arrested With Fake Indian Currency) की है.

इसे भी पढ़ें: Buxar Crime News: नकली नोट छापने के कारोबार का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

44वीं बटालियन के नगरदेही कैंप में तैनात उप निरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई जीडी उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में नाका लगाए हुई थी. उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 424/19 के समीप से आता दिखाई दिया. जब एसएसबी जवानों ने उक्त बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली, तो उसके पास से वाटर प्रूफ पैकेट में 35 किलो गांजा पाया गया. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से बाइक और गांजा समेत तस्कर को धर दबोचा गया.

तस्कर की गिरफ्तारी.

ये भी पढ़ें: जाली करेंसी नेटवर्क से जुड़े 4 अपराधी गिरफ्तार, लाखों के नकली नोट और कलर प्रिंटर बरामद

राकेश कुमार मीणा ने बताया कि धराए तस्कर की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी नक्छेद साह के रूप में की गई है. तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर 47वीं बटालियन के सिकटा में तैनात डीएसपी सतीश कुमार व बलथर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति नेपाल से जाली नोट लेकर भारत में जा रहा है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर सूचनार्थ जगह पर नाका लगा दिया गया. तब तक बाइक से एक संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिया. जब संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई, तो उसके बाइक के डिक्की से 58 हजार 500 रुपये के भारतीय जाली नोट मिले. मौके से उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव निवासी ललित मोहन पांडे के रूप में हुई है. वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि धराए तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक जांच भी की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.