ETV Bharat / city

TOP 10 @7 PM: बोचहां उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, जानें बिहार की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 7:13 PM IST

top news
top news

रोहतास जिले में 60 फीट लंबे पुल की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत 8 लोगों को (Criminals Arrested In Bridge Theft Case in Rohtas) गिरफ्तार किया है. वहीं, अपराधियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गई सामान को भी बरामद कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर.

रईस खान का हथियार और बार बालाओं वाला वीडियो वायरल, सफाई में बोले- '..ये तो पुराना है, अब सुधर गया हूं'
इन दिनों सिवान में रईस खान का वीडियो वायरल (Rais Khan Video Viral in Siwan) हो रहा है. वायरल वीडियो में रईस खान बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं. इसमें उसके कुछ साथी अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. वहीं, अब वायरल वीडियो को लेकर रईस खान ने सफाई दी है और इस वीडियो को 13-14 साल पहले का बता रहे हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट..

बोचहां में चुनाव प्रचार समाप्त, 12 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
बोचहां में चुनाव प्रचार का शोर थम गया (Election Campaign Ends in Bochaha) गया है. आखिरी दिन सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम दिग्गजों ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. 12 अप्रैल को बोचहां में मतदान (Voting in Bochaha on April 12) होगा, जबकि 16 अप्रैल को वोटों की गिनती होगा.

नीतीश कुमार ने बेबी कुमारी के लिए मांगा वोट, कहा- 'भीड़ देखकर समझ गया कि NDA की बड़ी जीत होगी'
सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी (BJP Candidate Baby Kumari) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि बेबी कुमारी बेहद मेहनती हैं. अगर वह चुनाव जीतती हैं तो बोचहां की जनता की सेवा करती रहेंगी.

रोहतास में पुल चोरी मामला: सिंचाई विभाग का SDO और RJD नेता समेत 8 गिरफ्तार
रोहतास जिले में 60 फीट लंबे पुल की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत 8 लोगों को (Criminals Arrested In Bridge Theft Case in Rohtas) गिरफ्तार किया है. वहीं, अपराधियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गई सामान को भी बरामद कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर.

देख लीजिए CM साहब.. ये है नालंदा की हालत! मौत के बाद भी नहीं मिली एम्बुलेंस, परिजन ठेले पर ले गए शव
बिहार का स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Bihar) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. नालंदा में बार-बार स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होने के बावजूद भी सिस्टम (Poor Health System in Nalanda) सो रहा है. दरअसल, नालंदा में युवक को जीते जी और मौत के बाद भी एम्बुलेंस नसीब नहीं हुई. जिसके बाद परिजन युवक के शव को ठेले पर लादकर घर ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

VIDEO: बोचहां में दिखा अमर पासवान का अलग अंदाज, घोड़े पर सवार होकर मारी तेजस्वी के सामने एंट्री
आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान (RJD Candidate Amar Paswan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अमर पासवान घोड़ा पर सवार (Amar Paswan Riding Horse) होकर तेजस्वी यादव की सभा में पहुंचते हैं. उनका ये अलग अंदाज वहां मौजूद लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खासकर युवा मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के आंकड़ों में फिर इजाफा.. SKMCH में 3 बच्चे भर्ती, ऐसे रखें बच्चों का ख्याल
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (Chamki Bukhar in Muzaffarpur) की आफत फिर से बढ़ने लगी है. अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से अभी तीन बच्चों का इलाज चल रहा है. वहीं चमकी बुखार के चार सस्पेक्टेड बच्चे भी हैं. इन बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण मिले हैं. लेकिन डॉक्टरों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना जंक्शन पर शो-पीस बनी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, जानकारी के अभाव में इस्तेमाल नहीं कर रहे रेलयात्री
यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पटना जंक्शन समेत 24 रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (Automatic ticket vending machine) लगाई गई हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में यात्री इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन शो-पीस बनी हुई हैं.

VIDEO: पहले पत्नी को मारी गोली.. अब बच्चे की हत्या की फिराक में था शख्स, लोगों ने पकड़कर की जमकर पिटाई
बेगूसराय में हत्यारे पति को लोगों ने जमकर पीट (People Beat up Murdered Husband in Begusarai) दिया. लाठी-डंडों से पीटने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी पति अपनी पत्नी की हत्या कर, एक महीन से फरार था. 11 मार्च को उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस उसको गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही थी. पढ़ें पूरी खबर..

इस वजह से बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव, ये देखें पूरी लिस्ट
जबलपुर मंडल में नॉन इन्टरलॉकिंग (Non Interlocking in Jabalpur Division) के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस कारण पूर्व मध्य रेल की पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.