ETV Bharat / city

इस वजह से बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव, ये देखें पूरी लिस्ट

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:48 PM IST

जबलपुर मंडल में नॉन इन्टरलॉकिंग (Non Interlocking in Jabalpur Division) के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस कारण पूर्व मध्य रेल की पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Non Interlocking
Non Interlocking

पटनाः जबलपुर मंडल में नॉन इन्टरलॉकिंग (एनआई) के कारण बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया (Many Trains Reshedule in Bihar) है. जबलपुर मंडल के सरई ग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों (Sarai Gram and Gajra Bahra station) के बीच नवनिर्मित डबल लाइन के काम को पूरा किया जाएगा. इसको लेकर 11-18 अप्रैल तक इस रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो कुछ को रद्द. इसका असर खासकर बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर (Many Trains Effected In Bihar) पड़ेगा . पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने ये जानकारी दी है.

पढ़ें- मालदा मंडल में 7 अप्रैल से 13 तक इंटर लाकिंगः भागलपुर, सहरसा सहित रूट की ट्रेंनों के रूटों में बदलाव, कई ट्रेनें रद्द



इन ट्रेनें को किया गया है रद्दः पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (East Central Railway CPRO Virendra Kumar) ने आगे बताया कि नॉन इन्टरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनें रद्द (अपने प्रारंभिक स्टेशन से) की गई है. 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल को, 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 और 19 अप्रैल को, 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अप्रैल को, 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल को रद्द रहेगी.


इनका मार्ग परिवर्तित रहेगाः 13 अप्रैल को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.
16 अप्रैल को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी.

इनके रूट में भी किया गया है बदलावः 18 अप्रैल को मदार जंक्शन से खुलने वाली 19608 मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी. 14 अप्रैल को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी. वहीं 18 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जायेगी .

मुंबई और मालदा के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेनः पटना-किउल-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज छिवकी के रास्ते सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बतया कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुे सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच एक समर स्पेशल 01031/01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन चलायी जायेगी.

समर स्पेशल ट्रेन का समयः यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से 11 अप्रैल से 06 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को और मालदा टाउन से 13 अप्रैल से 08 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन समर स्पेशल (साप्ताहिक) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से सोमवार को 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए बुधवार को 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

वापसी में यह गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन मालदा टाउन से बुधवार को 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी.

समर स्पशेल में होंगे 22 कोचः यह स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन और मुंबई के बीच न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

ये भी पढ़ें: जयनगर-जनकपुर-कुर्था नेपाल रेलखंड पर जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें, CRS कोलकाता ने सुरक्षा मानकों का लिया जायजा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.