ETV Bharat / city

प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल जारी, 17 जनवरी से होगी थर्ड राउंड की काउंसलिंग

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:20 PM IST

बिहार में 17 जनवरी से शिक्षक बहाली काउंसलिंग (Teacher Reinstatement Counseling From January 17) शुरू हो रही है. शिक्षा विभाग ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए काउंसलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच होगी.

शिक्षक बहाली काउंसलिंग
शिक्षक बहाली काउंसलिंग

पटना: शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल (Schedule for Reinstatement of Primary Teachers) जारी कर दिया है. छठे चरण के शिक्षक नियोजन में हजारों पदों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी बाकी है. दो राउंड की काउंसलिंग जुलाई और अगस्त महीने में हो चुकी है. अब तीसरे राउंड की काउंसलिंग जनवरी में होगी.

ये भी पढ़ें: गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला

शिक्षा विभाग की नई अधिसूचना के मुताबिक फर्स्ट राउंड और सेकंड राउंड की काउंसलिंग और चयन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिन नियोजन इकाइयों में विभिन्न वजहों से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी या काउंसलिंग प्रक्रिया किसी कारण से रद्द कर दी गई है, उन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी तक होगी.

नए शेड्यूल के मुताबिक नगर निकाय नियोजन इकाई में काउंसलिंग के लिए 17 जनवरी से 19 जनवरी की तिथि तय की गई है. 17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए जिला मुख्यालयों में काउंसलिंग होगी, जबकि 18 जनवरी को जिला मुख्यालय में गणित विज्ञान और भाषा विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए काउंसलिंग होगी. वहीं 19 जनवरी को जिला मुख्यालय में कक्षा 1 से 5वीं के लिए काउंसलिंग होगी.


ये भी पढ़ें: जल्द बहाली की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी, शपथ पत्र के आधार पर नियुक्ति पत्र की मांग

वहीं, प्रखंड नियोजन इकाई में 22 से 25 जनवरी तक काउंसलिंग होगी. 22 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय में 1 वर्ग छह से आठ के लिए जिला मुख्यालय में और 24 जनवरी को 6 से 8 वर्ग के लिए गणित विज्ञान और भाषा विषय के लिए काउंसलिंग होगी. वहीं 25 जनवरी को जिला मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए काउंसलिंग होगी. पंचायत नियोजन इकाई में एक साथ पूरे बिहार में 28 जनवरी को काउंसलिंग कराई जाएगी, जो जिला मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए होगी.

अधिसूचना के अनुसार थर्ड राउंड की काउंसलिंग जिन नियोजन इकाइयों में होगी, उन नियोजन इकाइयों को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन संबंधित जिले के एनआईसी के वेब पोर्टल पर काउंसलिंग की डेट से 1 हफ्ते पहले अपडेट करना होगा. वहीं, काउंसलिंग में किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर डीएम को जानकारी देते हुए काउंसलिंग रद्द करने की अनुशंसा करनी होगी. आपको बता दें कि बिहार के 1200 से ज्यादा नियोजन इकाइयों में करीब 12000 से भी ज्यादा पदों पर काउंसलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी के बीच होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.