ETV Bharat / city

अमित शाह पर RJD का पलटवार, 'बिहार के अतीत का दर्शन करने के बजाय अपने अतीत का करें दर्शन'

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 5:59 PM IST

अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर राजद हमलावर (RJD attack on Amit Shah statement) है. राजद नेता ने कहा कि जिस राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी महंगाई और प्रतिदिन हो रही हत्या से आम जनता परेशान है. उनके नेता का दावा भी जनता सुन रही है. समय आने पर जनता जवाब देगी. अमित शाह बिहार के अतीत का दर्शन करने के बजाय अपने अतीत का दर्शन करें.

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव

पटना: गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के जंगलराज वाले बयान पर राजद के नेता फिर से एकबार बीजेपी पर हमलावर दिख रहे हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD spokesperson Shakti Singh Yadav) ने कहा कि जिस राज्य में अमित शाह आकर भाषण दे रहे थे, उन्हें वहां की स्थिति पता नहीं है. बिहार में हत्याओं का दौर जारी है, भ्रष्टाचार चरम पर है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- 'वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या पर भी बोलना चाहिए'

''वीर कुंवर सिंह के परिवार के लोग की हत्या थाने में होती है और न्याय के लिए परिजन गुहार लगा रहे हैं. बहरी सरकार सुन नहीं रही है. एक तरफ अमित शाह विजयोत्सव मना रहे थे, तो दूसरी तरफ वीर कुंवर सिंह पौत्र जिनकी हत्या हुई उसके परिवार पर पुलिस का पहरा था. ये सब इसी बिहार में हो रहा है. ये बात भी अमित शाह को बताना चाहिए थी.''- शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, राजद

RJD का BJP पर हमला: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में वर्तमान में किस तरह का राज है वो जनता जानती है. जनता जानती है कि किस तरह से देश मे महंगाई बढ़ी है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. किस तरह भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और इसका जिम्मेवार अगर कोई है तो बीजेपी के नेता हैं, जो देश को धीरे-धीरे पूंजीपतियों के हाथ मे दे रहे हैं. अमित शाह को इस बात पर भी बोलना चाहिए कि आखिर क्या मजबूरी है कि पेट्रोल डीजल इतने महंगे बेचे जा रहे हैं. खाने पीने के सामान क्यों महंगे हो रहे हैं. गरीबों की थाली से अनाज कैसे गायब हो रहा है. जिस पार्टी के लोग अंग्रेजों की मुखबिरी करते रहे वो बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव क्या मनाएंगे. ये सिर्फ और सिर्फ उनका दिखावा था.

शाह के निशाने पर लालू राबड़ी का शासन काल: बता दें कि अमित शाह 23 अप्रैल को बिहार में एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के दौरान भोजपुर में मंच से लालू राबड़ी के शासन काल पर निशाना साधा था. अमित शाह ने जगदीशपुर में कहा था कि लालू राबड़ी के शासनकाल को भुलाया नहीं जा सकता. तब जंगलराज था और सरेआम हत्याएं होती थीं. उस वक्त ना तो बिजली थी, ना पीने के लिए पानी का इंतजाम और ना ही स्वास्थ्य परियोजनाएं. एनडीए की सरकार आने पर बिहार बीमारू राज्य से निकलकर विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.