ETV Bharat / state

अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- 'वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या पर भी बोलना चाहिए'

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 9:55 AM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्वस में शामिल होने आए गृह मंत्री अमित शाह ने राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू राबड़ी राज का नाम लेते हुए जंगलराज की बात कही. जिसपर अब सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: जयपुर से पटना लौटते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अमित शाह जी कल जिस धरती पर विजयोत्सव मना रहे थे, तिरंगा लहरा रहे थे. वहां थाने में कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या की गई थी और अभी तक उनकी पौत्रवधु न्याय के लिए चीख चीख कर गुहार लगा रही हैं. उन्हें ये भी याद रखना चाहिए कि अभी किस तरह का राज है और किस तरह का हाल बिहार का बना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि अमित शाह बिहार आएंगे तो 19 लाख रोजगार का जो वादा किया था उसपर कुछ बोलेंगे, लेकिन कुछ नहीं बोले.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह और CM नीतीश की मुलाकात, 15 मिनट तक हुई बंद कमरे में चर्चा

तेजस्वी का गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के बिशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर भी अमित शाह कुछ नहीं बोले. निश्चित तौर पर उनके भाषण में बिहार को लेकर कोई घोषणा नहीं दिखी, जिससे बिहारियों को निराशा हाथ लगी है. लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि लालूजी अभी डॉक्टरों की देखरेख में हैं. उनका क्रिएटिनिन लेबल बढ़ा हुआ है. जल्द ही ठीक हो जाएंगे. पटना आने के सवाल पर तेजस्वी ने कोई जवाब नहीं दिया.

'बिहार में लालू राबड़ी के राज में जो स्थिति थी उसे भुलाया नहीं जा सकता. तब बिहार में जंगलराज था. यहां सरेआम हत्याएं होतीं थीं. गांवों में बिजली का नाम-ओ-निशान नहीं था. पीने के पानी का इंतजाम नहीं था. जाति के आधार पर भेदभाव होते थे. गरीब कल्याण की कोई योजना नहीं थी. उस वक्त कोई स्वास्थ्य परियोजना नहीं थी. भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू, नीतीश जी और सुशील मोदी की NDA सरकार आई तो बिहार को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर ले जाने का काम किया.' - अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

विजयोत्सव में शामिल होने भोजपुर आए थे अमित शाह: बता दें कि अमित शाह 23 अप्रैल को बिहार में एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के दौरान भोजपुर में मंच से लालू राबड़ी के शासन काल पर निशाना साधा था. अमित शाह ने जगदीशपुर में कहा था कि लालू राबड़ी के शासनकाल को भुलाया नहीं जा सकता. तब जंगलराज था और सरेआम हत्याएं होतीं थीं. उस वक्त ना तो बिजली थी, ना पीने के लिए पानी का इंतजाम और ना ही स्वास्थ्य परियोजनाएं. एनडीए की सरकार आने पर बिहार बीमारू राज्य से निकलकर विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-RJD की इफ्तार पार्टी से पहले तेजस्वी ने उठाई तलवार, जानें क्यों किया ऐसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.