ETV Bharat / city

बिहार में नाम लेकर बड़ा काम कर गये गृहमंत्री अमित शाह, जुबां पर अब भी 'मोदी'

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Apr 24, 2022, 1:08 PM IST

अमित शाह
अमित शाह

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Modi) पिछले कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी को घेरते रहे हैं. एमएलसी चुनाव और बोचहां विधानसभा उपचुनाव के बाद उन्होंने ट्वीट कर कई सवाल उठाये थे. कहा जाने लगा था कि सुशील मोदी प्रदेश नेतृत्व से कुछ नाराज चल रहे हैं. अब भोजपुर में विजय महोत्सव कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से सुशील मोदी का नाम लेकर बड़ा संदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार की राजनीति हमेशा किसी न किसी कारण में चर्चा में रहती है. चाहे वह सत्ता और विपक्ष की लड़ाई हो या गठबंधन सहयोगियों के बीच रार का मुद्दा. किसी पार्टी के नेताओं में मनमुटाव या आपसी कलह की खबरें भी हेडलाइन बनती हैं. हाल में भाजपा में भी कुछ इसी प्रकार की खबरें सुनने को मिल रही थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कुछ दिनों से बेसुरा गा रहे थे. हाल ही संपन्न बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) और बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly by election) को लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने कुछ सवाल उठाये थे. कयास लगाये जा रहे थे कि मोदी पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने विजयोत्सव कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी का नाम लेकर बड़ा संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- 'वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या पर भी बोलना चाहिए'

नीतीश-मोदी को दिया श्रेय: केंद्रीय गृह मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को लालू-राबड़ी राज की याद दिलाते हुए पूछा कि जंगलराज (Elimination of Jungle Raj from Bihar) कभी भूल सकते हो क्या? यही बिहार है, जहां सरेआम हत्याएं होती थीं. गरीबों के कल्याण की कोई योजना नहीं थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार आई, नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार बनी तो बिहार बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर बढ़ा. अमित शाह ने अपने वक्तव्य से स्पष्ट कर दिया सुशील मोदी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण हैं.

अपनी पार्टी को दिखाया था आईना: बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को इशारों ही इशारों में अपनी ही पार्टी को आईना दिखाया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को दस सीटों का नुकसान और फिर विधानसभा के बोचहां उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार का 36 हजार मतों के अंतर से पराजित होना हमारे लिए गहन आत्मचिंतन का विषय है. उन्होंने कहा कि एनडीए नेतृत्व इसकी समीक्षा करेगा, ताकि सारी कमियां दूर की जा सकें.

'सवर्ण वोट खिसक जाना अप्रत्याशित था, मंथन करेंगे' : मोदी ने कहा कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में एनडीए के विधायकों, मंत्रियों ने जनता से सम्पर्क किया था. पूरी ताकत लगायी गई थी. सरकार ने भी सभी वर्गों के विकास के लिए काम किये और सबका विश्वास जीतने की कोशिश की. इसके बावजूद भी एनडीए के मजबूत जनाधार अतिपिछड़ा वर्ग और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित था. इसके पीछे क्या नाराजगी थी, इस पर एनडीए अवश्य मंथन करेगा.

अधिकतम था हमारा स्ट्राइक रेट: मोदी ने कहा था कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों ने पूरे तालमेल से एक-दूसरे को जिताने के लिए मेहनत की थी, जिससे हमारा स्ट्राइक रेट अधिकतम था. गठबंधन के खाते में राज्य की 40 में से 39 सीटें आयी थीं, जबकि राजद सभी सीटें हार गया था. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को दस सीटों का नुकसान और फिर विधानसभा के बोचहा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार का 36 हजार मतों के अंतर से पराजित होना हमारे लिए गहन आत्मचिंतन का विषय है. एनडीए नेतृत्व इसकी समीक्षा करेगा, ताकि सारी कमियांँ दूर की जा सकें.

ये भी पढ़ें: 'केंद्र सरकार शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए है कटिबद्ध', दीक्षांत समारोह में बोले गृह मंत्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 24, 2022, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.