ETV Bharat / city

बच्चों का कैसे होगा टीकाकरण, रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन तक यहां जानिए पूरी डिटेल

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 9:49 PM IST

बच्चों के कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारियां जोर-शोर (Preparations for vaccination of children in Bihar) से चल रही है. वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव प्रशांत भूषण ने राज्यों के सभी सिविल सर्जन और डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर के साथ बैठक की. बताया जाता है कि बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी. बच्चों के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी.

raw
raw

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने घोषणा की है कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन (vaccination of children in Bihar) शुरू होगा. 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत वैक्सीन का तीसरा और बूस्टर डोज (Third and booster dose of vaccine) दिया जाएगा. ऐसे में वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव प्रशांत भूषण ने राज्यों के सभी सिविल सर्जन और डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर के साथ बैठक की. 3 जनवरी से शुरू हो रहे बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही 10 जनवरी से शुरू हो रहे प्रिकॉशन डोज के बारे में भी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गयी.

ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: शेखपुरा में फिर फूटा कोरोना बम, और 5 बच्चे मिले संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में शामिल होने एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जो केंद्र का दिशानिर्देश है, उसके मुताबिक जितने भी टीकाकरण के स्पेशल सेंटर और अस्पतालों व पीएचसी में बने हुए सेंटर हैं, उन सभी जगहों पर बच्चों का वैक्सीनेशन होगा. फिलहाल कोवैक्सीन का ही टीका बच्चों को लगेगा. बड़ों में दिए जाने वाले कोवैक्सीन के डोज में कोई अंतर नहीं है. दोनों एक ही हैं.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का जो दिशा-निर्देश है, उसके मुताबिक वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों का वैक्सीनेशन रूम अलग होगा. जिस जगह पर 18 प्लस का वैक्सीनेशन चल रहा है, उससे अलग बच्चों का स्पेशल वैक्सीनेशन स्पॉट होगा. ठंड का मौसम है. ऐसे में ठंड के मौसम में बच्चों को सर्दी जुकाम की विशेष शिकायत होती है. ऐसे में अगर सर्दी बुखार से बच्चे पीड़ित है तो ऐसे बच्चों को वैक्सीन नहीं लगेगी.

वैक्सीनेशन के बाद बच्चों को 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बच्चों में भी बड़ों की तरह ही होगी. उनका भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑन स्पॉट दोनों माध्यमों से होगा. बच्चों के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों को बैठक के बाद राज्यों को वैक्सीनेशन के लिए अपने स्तर से भी तैयारी करने को कहा है.

इसके बाद राज्य स्वास्थ समिति द्वारा देर शाम बैठक की गई और बुधवार को सिविल सर्जन और डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर अपने-अपने जिले के स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक लेंगे और वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी देंगे. स्वास्थ विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बच्चों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बड़े लोगों से अलग इसलिए रखा जा रहा है ताकि बच्चों के अंदर से डर निकले.

ये भी पढ़ें: एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पास से मिला 3 लाख कैश, 2 किलो 380 ग्राम सोना, 16 बैंक खाते, गुड़गांव में 5 मंजिला भवन, नोएडा में दुकान

हालांकि बच्चों के आईडी कार्ड को लेकर भी अभी मंथन चल रहा है. इसको लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग बच्चों के स्कूल के आईडी कार्ड को शामिल करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है क्योंकि कई बच्चों के पास अभी भी आधार कार्ड नहीं है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीनेशन के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था गुरुवार तक शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए मास्टर ट्रेनर को सभी जिलों में तैयार किया जा रहा है. पटना में पहले दिन 65 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. इसमें शहरी क्षेत्र के 43 वैक्सीनेशन सेंटर और ग्रामीण क्षेत्र के 23 पीएचसी के वैक्सीनेशन सेंटर शामिल हैं.

इस बैठक में शामिल हुए अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रिकॉशन डोज को लेकर दिशा-निर्देश है कि यह फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर को मिलेगा. इसके अलावा 60 प्लस के ऐसे लोग जो कोमोरबिड हैं, उन्हें प्रिकॉशन डोज लगेगा. अगर कोई हेल्थ केयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर और 60 प्लस वाले कोमोरबिड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लेना चाहते हैं तो इनका नहीं होगा क्योंकि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं होगा.

बताते चले कि बिहार में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 5.29 लाख है. इसमें राजधानी पटना में इसकी संख्या लगभग 1.31 लाख के करीब है. वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या प्रदेश भर में 5.52 लाख है. 60 प्लस वाले लोगों की संख्या 94 लाख है. 60 प्लस वाले लोगों को अगर कोरोना टीका का प्रिकॉशन डोज लेना है तो उनके लिए जरूरी है कि वह चिकित्सक से परामर्श लेकर आए. प्रिकॉशन डोज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत बैठक 3 जनवरी के बाद आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पटना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी, जानें होटल्स में इस बार क्या है खास

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 28, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.