ETV Bharat / city

पटना: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अब छठे चरण की तैयारी, कल दो जगह पुनर्मतदान

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:39 PM IST

छठे चरण की तैयारी
छठे चरण की तैयारी

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अब छठे चरण की तैयारी चल रही है. छठे चरण में 3 नवंबर को राज्य के 37 जिलों के 57 प्रखंड में मतदान होगा. यहां पर मतदान सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

पटना: राज्य में चल रहे बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के बीच पांचवें चरण के लिए मतगणना का कार्य राज्य के 38 जिलों में स्थापित मतदान केंद्रों (Polling stations) पर शांतिपूर्ण संपन्न हो हुआ. पांचवें चरण की मतगणना (Counting of Votes) चौथे चरण की मतगणना से दो कदम आगे है. चौथे चरण में ओसीआर तकनीक के माध्यम से 18 जिलों के 87 ग्राम पंचायत सदस्य पदों की मतगणना संपन्न हुई. वहीं पांचवें चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत मुखिया पद की भी मतगणना ओसीआर (OCR) यानी कि ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन टेक्निक के माध्यम से संपन्न हुई.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में ट्रक से 45 लाख की शराब बरामद, पंचायत चुनाव के दौरान खपाने की थी योजना

पांचवें चरण में 32 जिलों के 1,748 मतदान केंद्रों के ग्राम पंचायत मुखिया पद की मतगणना ओसीआर टेक्निक के माध्यम से करायी गयी जो काफी सफल रही. पांचवें चरण में दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड के बहादुरपुर देकुली पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 183 पर पुनर्मतदान बुधवार को हुआ. मुखिया पद के मतदान उपरांत EVM में रिकॉर्ड मतों का विवरण प्राप्त नहीं होने के कारण पुनर्मतदान कराया गया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: पत्नी के मुखिया का चुनाव हारने की खबर सुन सदमे से पति की मौत

बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के राटन पंचायत के बूथ संख्या 81 पर कल पुनर्मतदान कराया जाएगा. यहां पर भी मुखिया के पद पर मतदान उपरांत EVM में रिकॉर्ड मतों का विवरण प्राप्त नहीं होने के कारण पुनर्मतदान कराया जाएगा. खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत ब्लेथा के बूथ संख्या 192 पर ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर मतदान के दिन ईवीएम में रिकॉर्ड मतों का विवरण प्राप्त नहीं होने के कारण कल पुनर्मतदान कराया जाएगा.

भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के मरवा पश्चिम पंचायत के बूथ संख्या 30 पर मुखिया पद के लिए पुनर्मतदान 29 अक्टूबर को कराया जाएगा. यहां पर मतदान के दिन ईवीएम में रिकॉर्ड मतों का विवरण प्राप्त नहीं होने के कारण पुनर्मतदान कराया जा रहा है. इसी तरह भोजपुर के बिहिया प्रखंड के मंझौली पंचायत के बूथ संख्या 114 पर ग्राम कचहरी सरपंच पद के पुनर्मतदान 30 अक्टूबर को कराया जाएगा. चुनाव के दिन विहित उपकरण से विभिन्न उपकरण द्वारा मतपत्र को चिन्हित करने के कारण समस्या आई थी जिस कारण से पुनर्मतदान कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: वर्तमान जिप अध्यक्ष मुकेश पांडे 900 से अधिक वोटों से चुनाव हारे

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अब छठे चरण की तैयारी चल रही है. छठे चरण में 3 नवंबर को राज्य के 37 जिलों के 57 प्रखंड में मतदान होगा. यहां पर मतदान सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक निर्धारित है. छठे चरण में 26,200 कुल पदों की संख्या है जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 11,592 ग्राम पंचायत, मुखिया पद हेतु 848, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1,186, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 134, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 11,592 तथा ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 848 पद निर्धारित है.


इस चरण में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या 9,4188 है जिसमें 43,840 पुरुष तथा 50,348 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 3,146 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 123 प्रत्याशी ग्राम कचहरी पंच पद पर 3,022, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक जिला परिषद सदस्य पद पर 2 प्रत्याशी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग, प्रत्याशियों की जीत की सूचना पाने को बेकरार दिखे समर्थक

ये भी पढ़ें- Panchayat Election Result: माधुरी से हार गए बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.