ETV Bharat / state

गोपालगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग, प्रत्याशियों की जीत की सूचना पाने को बेकरार दिखे समर्थक

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:24 PM IST

गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना को लेकर लोगों की भीड़ जुटी रही. इस दौरान सभी लोग अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत की सूचना पाने के लिए बेकरार दिखे. पढ़ें रिपोर्ट..

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के हथुआ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हुए चुनाव के बाद थावे स्थित डायट में मतगणना को लेकर लोगों की भीड़ जुटी. सभी लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत की सूचना पाने के लिए बेकरार हैं. वहीं, मतगणना के लिए पांच अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं. जहां लगाए गए कुल 80 टेबल पर मतों की गणना का कार्य हो रहा है. प्रत्येक टेबल पर कर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें मतगणना सुपरवाइजर और गणना सहायक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: जीतकर हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों का हंगामा, डिप्टी CM पर फोड़ा हार का ठीकरा

मतगणना के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं. मतगणना हॉल के अंदर बगैर परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गणना कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं. साथ ही गणना केंद्र के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.

हथुआ प्रखंड में मतों की गणना के लिए पांच हाल बनाये गए हैं. प्रत्येक हाल में 16-16 टेबल लगाई गई हैं. प्रखंड में गणना का कार्य 80 टेबल पर कराया गया है. इनमें एक हॉल में लगाई गई 16 टेबल पर सिर्फ पंच व सरपंच पद के मतों की गणना हो रही है. हथुआ प्रखंड में कुल 18 पंचायत होने के कारण यहां सभी पदों के लिए मतगणना परिणाम मंगलवार को देर शाम तक आने की संभावना है. प्रशासनिक स्तर पर मतगणना के लिए गणना टेबल के अलावा मतगणना हाल में एक आरओ टेबल भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव रिजल्टः कड़ी सुरक्षा के बीच धनरुआ के 19 पंचायतों के प्रत्याशियों की काउंटिंग जारी

ईवीएम से होने वाली मतों की गणना में प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक गणना प्रेक्षक, गणना सुपरवाइजर और मतगणना सहायक की तैनाती की गई है, लेकिन पंच व सरपंच के पदों की मतगणना के लिए लगाए जाने वाले कुल 16 टेबल में प्रत्येक टेबल पर एक गणना प्रेक्षक, एक गणना सुपरवाइजर और दो गणना सहायकों की तैनाती की गई है. रिजर्व में भी गणना सुपरवाइजर और गणना सहायकों को रखा गया है. ताकि किसी कर्मी के बीमार होने या अन्य कोई विकट परिस्थिति पैदा होने पर रिजर्व कर्मियों में से कर्मी की तैनाती की जा सकें.

मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती का काम भले ही कुल 80 टेबल पर हो रहा है, लेकिन कोई भी प्रत्याशी केवल एक मतगणना एजेंट के साथ ही मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कर सकता है. प्रत्याशी और एजेंट के अलावा किसी अन्य के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पूरी मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है. संबंधित पंचायत की मतगणना शुरू होने से पहले ही उसके प्रत्याशी और एजेंट को अंदर बुला लिया गया. इस दौरान सदर एसडीओ 11 पंचायत का चुनाव समाप्त हो चुका है.

वहीं, सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मतगणना कार्य शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. ड्रोन कैमरे से सुरक्षा की निगरानी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.