ETV Bharat / city

तारापुर विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखने जुटेंगे NDA के दिग्गज

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 9:06 AM IST

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. नीतीश कुमार के लिए दोनों सीट प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है. इधर, आरजेडी भी दोनों सीटों पर कब्जा जमाने की कोशिश में है. इसे लेकर राजनीतिक लड़ाई चरम पर है. पढ़ें पूरी खबर.

NDA
NDA

पटना: तारापुर विधानसभा सीट (Tarapur Assembly seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए जदयू (JDU) ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं. कोरोना काल (Corona Pandemic) में मेवालाल चौधरी (Mevalal Choudhary) के निधन से तारापुर विधानसभा सीट खाली हुई थी. जदयू ने राजीव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. अपने प्रत्याशी के नामांकन के मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: 2 सीटों पर आज से नामांकन, जानें यहां का समीकरण

तारापुर विधानसभा सीट को जदयू हर हाल में बचाना चाहेगी क्योंकि इस पर लंबे समय से जदयू का कब्जा रहा है. जदयू ने उपचुनाव में राजीव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. मेवालाल चौधरी को नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री बनाया था लेकिन आरोपों के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.

तारापुर विधानसभा सीट के लिए राजद ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. राजद (RJD) ने अरुण शाह पर दांव लगाया है. जदयू के राजीव कुमार जहां कोइरी जाति से आते हैं वही अरुण शाह बनिया समुदाय से हैं. इस सीट पर मुख्य मुकाबला जदयू और राजद प्रत्याशी के बीच है. एनडीए के नेता अपने घटक दलों में एकजुटता का दावा करते हुए इस सीट पर कब्जा रखने को लेकर आश्वस्त हैं. वहीं, राजद और कांग्रेस में इस सीट पर दावेदारी को लेकर ठन गयी है.

ये भी पढ़ें: राजीव सिंह मंगलवार को तारापुर सीट के लिए करेंगे नामांकन, JDU अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

तारापुर से जदयू उम्मीदवार के नामांकन के मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) के अलावा बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे और जामा खान इस मौके पर मौजूद रहेंगे. बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह और जयंत कुमार को भी मौजूद रहने को कहा गया है.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटें जदयू विधायकों के निधन के कारण खाली हुई है. नीतीश कुमार के लिए दोनों सीट प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है. जदयू में विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक बदले गए हैं और बिहार इकाई में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल हुए हैं, ऐसे में सभी की कड़ी परीक्षा भी होगी. पार्टी दोनों सीटों को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: JDU के सभी दिग्गजों को प्रचार में उतारने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.