राजीव सिंह मंगलवार को तारापुर सीट के लिए करेंगे नामांकन, JDU अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:33 PM IST

राजीव कुमार सिंह

जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह (Rajeev Kumar Singh) मंगलवार को तारापुर सीट (Tarapur Seat) के लिए नामांकन करेंगे. इस दौरान ललन सिंह, उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी और सुमित सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. आरजेडी (RJD) ने यहां से अरुण शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

मुंगेर: तारापुर उपचुनाव (Tarapur By-election) के लिए एक अक्टूबर से नामांकन जारी है. मंगलवार को एनडीए (NDA) की ओर से जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह (Rajeev Kumar Singh) पर्चा दाखिल करेंगे. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: JDU के सभी दिग्गजों को प्रचार में उतारने की तैयारी

कोरोना से पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी (Mevalal Choudhary) के निधन के कारण खाली हुई तारापुर सीट जेडीयू के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है. यहां हर हाल में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. कई मंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया गया है. मंगलवार को जब राजीव कुमार सिंह नोमिनेशन करेंगे, तभी नेताओं की फौज दिखेगी.

दरअसल, तारापुर सीट पिछले कई चुनावों से जेडीयू के पास रही है. साल 2010 में मेवालाल चौधरी की पत्नी नीता चौधरी चुनाव जीती थीं. जबकि 2015 और 2020 में मेवालाल चौधरी ने ही जेडीयू के टिकट पर कामयाबी का परचम लहराया था. ऐसे में इस बार भी पार्टी किसी भी हालत में इस सीट पर कब्जा बरकरार रखना चाहती है. यही वजह है कि कुशवाहा बहुल इस सीट से कुशवाहा जाति से आने वाले राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

वहीं, महागठबंधन ने भी अपने परंपरागत कैडर वोट की जाति से इतर वैश्य उम्मीदवार अरुण शाह को लाकर मुकाबला रोचक कर दिया है. तारापुर विधानसभा सीट वैसे जमुई संसदीय क्षेत्र के तहत आती है, जहां से सांसद चिराग पासवान हैं. जिनसे इन दिनों एनडीए का छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है. जेडीयू इसी बहाने सीट जीतकर चिराग पासवान को भी उनकी राजनीतिक हैसियत दिखाना चाह रहा है.

किसी भी हालत में यह सीट जेडीयू के पास रहे, इसके लिए प्रदेश से नेताओं का आना शुरू हो गया है. आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों को मोर्चे पर लगा दिया गया है. इनमें अशोक चौधरी, नीरज सिंह और सुमित सिंह सहित गठबंधन के नेता सोमवार से ही यहां कैम्प कर रहे हैं. सोमवार की देर शाम मंत्रियों की बैठक भी हुई. नामांकन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खुद शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण RJD उम्मीदवार घोषित

5 अक्टूबर 2021 को तारापुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वे निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ललन सिंह के अलावे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद ईदगाह गाजीपुर मैदान में 2 बजे दिन एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा.

आपको बताएं कि एक अक्टूबर को तारापुर विधानसभा आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और इसी दिन से नामांकन आरंभ है. नामांकन 8 अक्टूबर तक चलेगा. नामांकन के बाद नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 11 अक्टूबर को होगी. 16 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं. 30 अक्टूबर को मतदान होगा. 2 नवंबर को मतगणना मुंगेर जिला के आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में संपन्न होगा. निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.