ETV Bharat / city

VIDEO: तारेगना रेलवे स्टेशन जलाने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन, अब तक 86 उपद्रवी गिरफ्तार, देंखे पुलिस की LIVE रेड

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 10:04 PM IST

राजधानी पटना में अग्निपथ की आग में तांडव मचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो चुकी है. लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. मसौढ़ी में अब तक 86 उपद्रवी गिरफ्तार (Many Miscreants Arrested in Masaurhi) किए गए हैं. और यह कार्रवाई लगातार चलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

86 उपद्रवी गिरफ्तार
86 उपद्रवी गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बीते शनिवार को अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) के खिलाफ सड़कों पर उतर कर तांडव (Violent Protest against Agneepath Scheme in Patna) मचाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. मसौढ़ी के तारेगना रेलवे स्टेशन को अग्निपथ की आग में उपद्रवियों ने जला डाला था. तारेगना जीआरपी थाने को पूरी तरह से तोड़फोड़ करते हुए कई सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस बीच पुलिस ने 300 राउंड फायरिंग भी की थी, हालांकि कुछ असामाजिक तत्वों ने भी पुलिस पर फायरिंग की थी. इस घटना के बाद ताबड़तोड़ एसएसपी और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी की जा रही है और लगातार पटना से रेल डीआईजी रेल एसपी समेत कई आला अधिकारी रोजाना मसौढ़ी पहुंचकर उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जिस तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने फूंका, जानिए वहां कब तक नहीं चलेगी ट्रेन

मसौढ़ी में उपद्रवियों पर सख्त हुई पुलिस: वहीं पुलिस अधिकारी खुद भी सड़कों पर हर गली, चौक-चौराहे पर घूम-घूम कर के निशानदेही पर सर्च करते नजर आ रहे हैं. मसौढ़ी में हुए उपद्रव को लेकर हर आला अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी इस पूरे मामले में उपद्रवियों के खिलाफ सख्त निर्देश दे रहे हैं. फुटेज के आधार पर सभी आंदोलकारियों की पहचान करते हुए गिरफ्तारी को लेकर कई टीम में स्पेशल यूनिट बनाकर छापेमारी की जा रही है. बीते शनिवार को मसौढ़ी में हुए उपद्रव को लेकर 75 ज्ञात लोगों पर और पंद्रह सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसको लेकर अब तक छापेमारी कर 86 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

'तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सड़कों पर पुलिस की लाइव रेड चल रही है, दौड़-दौड़ कर हर गली, मोहल्ले में फुटेज के आधार पर पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जा रही है. अब तक 86 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और लगातार यह ऑपरेशन निरंतर चलता रहेगा. मसौढ़ी में हुए उपद्रव की घटना बेहद ही निंदनीय है. उपद्रवियों ने ना केवल सरकारी संस्थान को जलाया बल्कि पुलिस पर भी फायरिंग की थी, 3 घंटे तक ताडंव चला, 15 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. अब लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. अब तक 86 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और यह कार्रवाई निरंतर चलता रहेगा, किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.' - वैभव शर्मा एएसपी, मसौढ़ी अनुमंडल

ये भी पढ़ें- तारेगना रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ ने किया प्रदर्शन, फुट ओवरब्रिज और आरओबी बनाने की मांग

ये भी पढ़ें- तारेगना रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाने के 6 दिन बाद फिर से सजने लगी दुकानें

ये भी पढ़ें- '108 रुपए में एक लीटर पेट्रोल खरीदो, ट्रेन जलानी है'... ये अफवाह कौन फैला रहा था?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.