'108 रुपए में एक लीटर पेट्रोल खरीदो, ट्रेन जलानी है'... ये अफवाह कौन फैला रहा था?

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 7:01 PM IST

बेतिया में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा

बेतिया में अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा (Violence Against Agneepath Scheme in Bettiah) के तार पटना से जुड़े हुए थे. 17 जून को अग्निपथ स्कीम के विरोध में बेतिया में जो हिंसा हुई थी, उसका संचालन पटना में बैठ ग्रुप के माध्यम से किया जा रहा था. ग्रुप के माध्यम से बोला जा रहा था, जहां भी बीजेपी के नेता मिले उन्हें टार्गेट करो, उनकी पिटाई करो. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया: बिहार के बेतिया में हुई हिंसा सुनियोजित (Violence Against Agneepath in Bettiah Connected with Patna) थी. इसके तार पटना से जुडे हुए थे. यूंही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर पर उपद्रवियों ने हमला नहीं किया था, इस हिंसा का कनेक्शन सोशल मीडिया के जरिए पटना से जुड़े हुए थे. उनके ही इशारों पर डिप्टी सीएम रेणु देवी सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर उपद्रवियों ने आंदोलन की आड़ में हमले किये थे. 17 जून को अग्निपथ स्कीम के विरोध में बेतिया में जो हिंसा हुई थी, उसका संचालन पटना में बैठ सोशल ग्रुप के आकाओं के माध्यम से किया जा रहा था. मात्र 108 रुपये खर्च करने की बात ग्रुप के माध्यम से छात्रों से कही जा रही थी. छात्रों के दिमाग में जहर बोया जा रहा था. एक दिन नाश्ता नहीं करने की जगह 108 रुपये में पेट्रोल खरीदने की बात कही जा रही थी.

ये भी पढ़ें- Agneepath Protest: संजय जायसवाल- रेणु देवी के बेतिया आवास पर तोड़फोड़ और हंगामा

बेतिया में हुई हिंसा के तार पटना से जुड़े : अग्निपथ योजना के विरोध में जो हिंसा हुई थी, उसके तार पटना से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना में बैठे फ्यूचर फौजी के नाम से संचालित हो रहे ग्रुप के माध्यम से छात्रों को हिंसक आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा था. छात्रों के दिमाग में सरकार के खिलाफ जहर बोया जा रहा था. छात्रों के दिमाग में यह बात डाली जा रही थी कि ये सरकार हमें बर्बाद कर देगी. ग्रुप आका छात्रों से बोल रहे थे 108 रुपये में 1 लीटर पेट्रोल लेना होगा. एक दिन नाश्ता हम सभी लोग नहीं करेंगे. हम एक- एक लीटर पेट्रोल खरीदेंगे. तो हमारा आंदोलन सफल हो जाएगा. सब कुछ जला देंगे. ग्रुप के माध्यम से छात्रों के दिमाग में बार-बार उपद्रव करने का जहर बोया जा रहा था.

पटना से छात्रों को भड़काया जा रहा था : ग्रुप के माध्यम से बोला जा रहा था, जहां भी बीजेपी के नेता मिले उन्हें टार्गेट करो, उनकी पिटाई करो. बेतिया में अवध एक्सप्रेस ट्रेन को जलाना है. 1 लीटर पेट्रोल खर्च करना है. यह आंदोलन लगातार पांच दिनों तक चलनी चाहिए. तभी सरकार हमारी बातों पर विचार करेगी. बता दें की 17 जून को बेतिया में अग्निपथ के विरुद्ध में छात्रों ने छात्रों के भेष में उपद्रवियों ने जो तांडव मचाया था, उससे पूरा शहर जल उठा था.

'सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से भी अफवाह फैलाई गई हैं. सभी ऐसे ग्रुप की जांच की जा रही है. जांच के दौरान कई नाम सामने आए हैं. पुलिस अलग अलग तरीके से सभी ग्रुपों की जांच कर रही है. बहुत लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई हैं और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है': उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

बीजेपी नेताओं पर हुआ था हमला : उपद्रवियों ने बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल के घर पर भी हमला किया था. बेतिया रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से श्मशान में तब्दील कर दिया गया था. सड़क पर खड़े लगभग दो दर्जन से ज्यादा बसों को तोड़ दिया गया था. आने जाने वाले राहगीरों की पिटाई की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक लगभग 46 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: संजय जायसवाल के घर में ऐसे घुसे उपद्रवी, डरा देगा ये वीडियो

ये भी पढ़ें- बोले संजय जायसवाल- बिहार में BJP को किया जा रहा टार्गेट, पुलिस नहीं ले रही एक्शन

Last Updated :Jun 23, 2022, 7:01 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.