तारेगना रेलवे स्टेशन को जलाने की पूरी घटना सुनियोजित थी- पटना रेल DIG

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 11:00 PM IST

रेल डीआईजी राजीव रंजन

रेल डीआईजी राजीव रंजन (Rail DIG Rajeev Ranjan) ने कहा कि तारेगना रेलवे स्टेशन को जलाने की पूरी घटना सुनियोजित थी. सभी अपराधी हाथों में पेट्रोल लेकर आए थे, तारेगना रेलवे स्टेशन को जला दिया. टिकट काउंटर से लोगों ने सवा लाख रुपया लूट लिया. पत्थरबाजी में दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस पर फायरिंग भी की गई, दर्जनभर पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में हिंसक प्रदर्शन (Agnipath Scheme Protest) के बाद पुलिस की कार्रवाई (Police in Action After Agnipath Scheme Protest)तेज है. पटना से सटे बीते शनिवार को मसौढ़ी में उपद्रव मामले के बाद पुलिस पूरे एक्शन मूड में नजर आ रही है. रविवार को रेल डीआईजी राजीव रंजन अपने पूरे दलबल के साथ तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर क्षतिग्रस्त हुए रेलवे स्टेशन का घूम- घूम कर जायजा लिया. जीआरपी थाना पहुंच कर तोड़फोड़ का जायजा लिया. पूरी स्थिति को उन्होंने आंकलन करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Bandh: तारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका

'कल के भारत बंद को लेकर हमारी पुरजोर तैयारी है. सभी चौक-चौराहे से लेकर हर जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. सरकारी नौकरी तो छोड़िए प्राइवेट नौकरी भी ले नहीं पाएंगे. वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है, अब तक कुल 75 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पंद्रह सौ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी उपद्रवियों पर दंगा का धारा लगाया गया है. पुलिस पर फायरिंग करने संपत्ति के नुकसान करने समेत 27 धाराओं के साथ उन सभी उपद्रवियों पर केस दर्ज किया गया है.' - राजीव रंजन, रेल डीआईजी, पटना

रेल पुलिस अलर्ट: रेल डीआईजी राजीव रंजन मसौढ़ी के तारेगना रेलवे स्टेशन पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से नीरिक्षण किया. गौरतलब है कि बीते शनिवार को अग्निपथ तांडव में उपद्रवियों ने तारेगना रेलवे स्टेशन को फूंक दिया था. इसके अलावा करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान किया था. जिस का जायजा लेने के लिए रेल डीआईजी, गया रेल डीएसपी समेत विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. और क्षतिग्रस्त स्टेशन का जायजा लिया. रेल डीआईजी ने इस मौके पर सख्त लहजे में कहा कि दोषी कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Bandh : 'अग्निपथ' पर आक्रोश.. रेलवे स्टेशन-पुलिस वाहन फूंके, जानें दिनभर कैसा रहा असर

ये भी पढ़ें- अग्निपथ के विरोध में कल बिहार बंद, RJD-लेफ्ट सहित महागठबंधन करेगा समर्थन

ये भी पढ़ें- बोले गुरु रहमान- 'छात्रों को बदनाम करने की कोशिश, अग्निपथ प्रदर्शन में उपद्रवी तत्वों का कब्जा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.