ETV Bharat / city

फिर निकला तेजस्वी काे मुख्यमंत्री बनाने का जिन्न, जदयू ने कहा- ऐसे बयान पर नहीं लेते नोटिस

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:45 PM IST

राजद विधायक इजहार असफी (RJD MLA Izhar Asafi statement )के एक बयान से बिहार की राजनीति फिर गरमा गयी है. तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का जिन्न एक बार फिर बाहर निकला है. बीते कई दिनों से इस बात का दावा किया जा रहा है कि जल्द ही तेजस्वी यादव सरकार की बागडोर संभालेंगे. हालांकि, तेजस्वी इस बात का खंडन कर चुके हैं. फिलहाल राजद विधायक के इस बयान से जहां बीजेपी काे एक मुद्दा मिल गया, वहीं जदयू नेता इस पर सफाई दे रहे हैं.

जदयू
जदयू

पटना: बिहार के किशनगंज से आरजेडी विधायक इजहार असफी (RJD MLA Izhar Asfi) के बयान से बिहार की सियासत का पारा ( Ruckus over statement of Izhar Asafi) एक बार फिर गरमा गया है. असफी ने किशनगंज में कहा था कि बिहार के लोग चाहते हैं कि डिप्टी सीएम तेजस्वी राज्य के मुख्यमंत्री (Tejashwi Yadav will became CM) बनें. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश नेता भी इसके लिए तैयार हैं. कुछ औपचारिकताएं हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है. शायद इसमें एक या दो महीने लगेंगे, लेकिन तेजस्वी यादव वास्तव में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'टाइम आने दीजिए तेजस्वी बनेंगे सीएम', लालू यादव का बड़ा बयान

आरजेडी विधायक इजहार असफी के बयान पर बवाल.

राजनीति गरमायीः आरजेडी विधायक के बयान पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद में बयान देने के लिए नेता अधिकृत हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ही निर्देश दे रखा है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसके लिए अधिकृत हैं. इसलिए कोई और बोलता है तो उसके बयान को हम लोग नोटिस नहीं (RJD MLA Izhar Asafi statement ) लेते हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने आरजेडी विधायक के बयान पर कहा दारू पीकर बयान दिया होगा. लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव ही बोलेंगे लेकिन वहां एक एक आदमी से बुलाया जाता है. तेजस्वी यादव की तरफ से बयान दिलवाया जाता है कि नीतीश कुमार पर प्रेशर बनता रहे.

"बिहार के लोग इसे चाहते हैं और मुझे लगता है कि राज्य के अधिकांश नेता इसके लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ औपचारिकताएं हैं. शायद इसमें एक या दो महीने लगेंगे लेकिन तेजस्वी यादव वास्तव में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे"- इजहार असफी, आरजेडी विधायक, किशनगंज

"राजद में बयान देने के लिए नेता अधिकृत हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ही निर्देश दे रखा है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसके लिए अधिकृत हैं. इसलिए कोई और बोलता है तो उसके बयान को हम लोग नोटिस में नहीं लेते हैं"-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

इसे भी पढ़ें: जगदानंद के CM वाले बयान पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है'

मुझे सीएम बनने की हड़बड़ी नहीं- तेजस्वी: हालांकि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि उनको कोई हड़बड़ी नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के 2023 में सीएम बनने वाले बयान पर कहा था, ''ऐसी कोई बात नहीं है. हमारी सरकार बहुत बढ़िया ढ़ंग से चल रही है. कुछ बयान इधर से उधर आते रहते हैं. इस तरह के बयानों से लोगों को बचना चाहिए. हमारी कोई लालसा नहीं है, कुछ बनने की. हमें कोई हड़बड़ी नहीं है. नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और बिहार के मुख्यमंत्री हैं. ये सवाल आना ही नहीं चाहिए कि कौन कब मुख्यमंत्री बनेगा. वह मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में हम बखूबी काम कर रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.