ETV Bharat / city

कानून व्यवस्था के रार पर बोले 'हम' नेता- 'UP में है राक्षस राज, बिहार में तो जनता का मंगल राज'

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 7:09 PM IST

बिहार में कानून व्यवस्था के सवाल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने हैं. शनिवार की रात ला एंड ऑर्डर पर नीतीश कुमार की बैठक के बाद रविवार काे बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं राजद प्रवक्ता भाई वीरेंन्द्र ने कानून व्यवस्था पर बीजेपी द्वारा उठाए जा रहे सवाल काे सत्ता जाने का बौखलाहट बताया. अब हम के प्रधान महासचिव (hum general Secretary Danish Rizwan ) भी इस विवाद में कूदते हुए बोले कि बिहार में ताे मंगल राज है, राक्षस राज यूपी में है.

हम के प्रधान महासचिव
हम के प्रधान महासचिव

पटना:बिहार में नई सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेता कानून व्यवस्था काे लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. भाजपा नेता जंगल राज आने की बात कह रहे हैं. रविवार काे बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में राक्षस राज (monster raj in bihar) आ गया है. इस बयान पर 'हम' पार्टी के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने पलटवार किया.

इसे भी पढ़ेंः बोले सुशील मोदी, RJD समर्थकों ने थाने में घुसकर DSP की पिटाई की, यही 'जनता राज' है

दानिश रिजवान (Principal Secretary General Danish Rizwan) ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार से बाहर आई है उनके नेता में छटपटाहट इतनी बढ़ी है कि कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. अभी सरकार बने दो महीना भी नहीं हुआ है और उन्हें बिहार में अपराध बढ़ा दिख रहा है. सच्चाई यह है कि जहां भी कोई घटना होती है पुलिस प्रशासन तुरत कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि पटना के थाने में जो घटना हुई उसके लिए राजद को बदनाम किया गया.

बिहार में कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल पर क्या बोले हम नेता, देखिये वीडियो.

जिस नेता का नाम राजद से जोड़कर बीजेपी नेताओं ने बयान दिया उसके बारे में राजद ने स्पष्ट कर दिया कि आठ साल पहले पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. और उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसकी गलती थी उसे जेल भेज दिया गया. दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार में जनता का राज है और अभी जो सरकार है सुशासन की सरकार है. कानून का राज है, जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं.

इसे भी पढ़ेंः सूखाग्रस्त इलाकों में CM नीतीश का हवाई सर्वेक्षण, इन जिलों का लिया जायजा

"बीजेपी के नेताओं को उत्तर प्रदेश नहीं दिख रहा है. एनसीआरबी का डाटा में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में हो रहा है जबकि बिहार में ऐसा नहीं है. बीजेपी नेता को उत्तर प्रदेश के बारे में बोलना चाहिए जहां महाराक्षस राज है और उनके पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. अपराध लगातार बढ़ रहा है.बिहार को बदनाम करने के फिराक में बिहार बीजेपी के नेता लगे हुए हैं"-दानिश रिजवान, प्रधान महासचिव, हम

वास्तविक में देखें तो बिहार में अब मंगल राज (highest crime in UP in NCRB data) आ गया है. जनता अब बेफिक्र बिना खौफ काम कर रही है. रात के 12 बजे भी लोग आराम से एक जगह से दूसरे जगह जा रहे हैं. बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जनता उनके बयानों के बारे में जानती है समय आने पर जवाब देगी.

Last Updated :Sep 11, 2022, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.